22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वसंत में भी ठंड से कनकनी

चिंताजनक. सदर अस्पताल में बढ़े 50 फीसदी मरीज प्रदूषण के चलते वायुमंडल में हुए बदलाव ने मौसम की प्रकृति को किया कुप्रभावित सीवान : वसंत के आगमन के बाद भी लोगों को हर दिन कंपा देनेवाली ठंड का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को भी लोगों को मौसम से राहत नहीं मिली. शाम ढलने […]

चिंताजनक. सदर अस्पताल में बढ़े 50 फीसदी मरीज

प्रदूषण के चलते वायुमंडल में हुए बदलाव ने मौसम की प्रकृति को किया कुप्रभावित
सीवान : वसंत के आगमन के बाद भी लोगों को हर दिन कंपा देनेवाली ठंड का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को भी लोगों को मौसम से राहत नहीं मिली. शाम ढलने से लेकर सुबह तकरीबन 12 बजे तक कड़ाके की ठंड व आसमान में छाये धुंध के बीच दोपहर से शाम ढलने के पूर्व तक हल्की धूप का मौसम लोगों की सेहत पर भारी पड़ रहा है. चौबीस घंटे में मौसम में हो रहे बदलाव के चलते सर्द-गरम से पीड़ित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इससे लोग मौसमी बीमारी के शिकार हो रहे हैं. ऋतुओं के राजा वसंत के आगमन के बाद भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली है. आमतौर पर वसंत में खुशनुमा मौसम का एहसास होते रहा है.
इसके विपरीत इस वर्ष लोगों को मौसम के बदलते मिजाज से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पर्यावरणविदों का मानना है कि प्रदूषण के चलते वायुमंडल में हुए बदलाव ने मौसम की प्रकृति को प्रभावित किया है. एक सप्ताह से अचानक कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. दिन में भी बादल छाये रहने व कनकनी के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जा रहा है. इसके बीच ही चंद घंटे धूप के एहसास लोगों का सेहत बिगाड़ रहा है. रात में कोहरा छाने से आवागमन भी बाधित हो रहा है.
स्वास्थ्य पर पड़ रहा प्रतिकूल असर: मौसम के हर दिन बदलते तेवर का असर अब लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने लगा है. एक अनुमान के मुताबिक सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या पिछले दो दिनों में 50 फीसदी तक बढ़ी है. गुरुवार को सदर अस्पताल में 615 मरीजों का पंजीकरण हुआ. वहीं, पूर्व में यह संख्या चार सौ के करीब रहती थी. मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा का इंतजाम नहीं होने से परेशानी और झेलनी पड़ रही है. ओपीडी में सबसे अधिक सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित मरीज बढ़े हैं.
रात में कोहरा छाने से आवागमन पर पड़ रहा प्रतिकूल असर
संक्रामक बीमारियों का अधिक खतरा
सर्द-गरम के मौसम में संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. आमतौर पर इस मौसम में मिजिल्स, सर्दी, खांसी, जुकाम से लोग पीड़ित होते हैं. विभिन्न प्रकार के वायरस तेजी से एक्टिव होते हैं. दिल का दौरा पड़ने का खतरा 50 फीसदी तक बढ़ जाता है. तापमान में बदलाव के कारण धमनियों में सिकुड़न आ जाती है. आॅक्सीजन की आपूर्ति व खून का बहाव पर दबाव पड़ता है. अवसाद व विटामिन डी की कमी के कारण रक्तचाप बढ़ जाता है.
यह बदलाव जानलेवा भी साबित होता है.
एक नजर में मौसम का अनुमानित हाल
दिनांक अधिकतम/न्यूनतम(सेल्सियस)
2 फरवरी 20/11
3 फरवरी 18/11
4 फरवरी 19/12
5 फरवरी 21/14
6 फरवरी 23/15
7 फरवरी 23/12
8 फरवरी 21/11

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें