21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौकसी के बीच हुआ मूर्ति का विसर्जन

विदाई. सुरक्षा को लेकर मौजूद रहे पुलिस बल व अन्य हसनपुरा : एमएच नगर थाने के हरपुर कोटवां का सरस्वती माता का विसर्जन प्रशासन की चौकसी के बीच हाथी-घोड़े व गाजे-बाजे के साथ शांतिपूर्ण हुआ. जुलूस में धूम नगर और हरपुर कोटवा गांव का मूर्ति जुलूस शांतिपूर्ण इसलामपुर गांव होकर प्रशासन ने पास कराया. लेकिन, […]

विदाई. सुरक्षा को लेकर मौजूद रहे पुलिस बल व अन्य

हसनपुरा : एमएच नगर थाने के हरपुर कोटवां का सरस्वती माता का विसर्जन प्रशासन की चौकसी के बीच हाथी-घोड़े व गाजे-बाजे के साथ शांतिपूर्ण हुआ. जुलूस में धूम नगर और हरपुर कोटवा गांव का मूर्ति जुलूस शांतिपूर्ण इसलामपुर गांव होकर प्रशासन ने पास कराया. लेकिन, बेचन गिरि के मठिया का जुलूस में कुछ विलंब से आने व एक पक्ष द्वारा मठिया का जुलूस नहीं जाने देने की प्रशासन से बात कही गयी. प्रशासन व गण्यमान्य लोगों ने काफी समझाया. क्षणिक स्थिति तनावपूर्ण होने की सूचना पर डीएम महेंद्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार ने इसलामपुर गांव पहुंच कर पूरे गांव का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया.
शाम चार बजे मसजिद में नमाज होने के कारण कुछ मिनट के लिए बेचनगिरि की मठिया का जुलूस नहर के पास ही प्रशासन ने रोक दिया. तत्पश्चात नमाज अदा के बाद प्रबुद्ध लोगों व प्रशासन के प्रयास से शांतिपूर्ण जुलूस को इस्लामपुर होकर प्रशासन ने पास कराया. मौके पर एएसपी कार्तिकेय शर्मा, एसडीओ भूपेंद्र यादव, डीसीएलआर रामबाबू, भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, बीडीओ कुणाल कुमार, इंस्पेक्टर महमद यूसुफ, स्थानीय थानाध्यक्ष, नौतन थानाध्यक्ष, एमओ काशीनाथ प्रसाद, बीइओ परमानंद मिश्र, बीएओ मंगल प्रसाद शर्मा, बीसीओ अमरकांत कुमार के अलावा महिला पुलिस बल व गण्यमान्य लोगों में डब्ल्यू खान, प्रमुख प्रतिनिधि नोमान अहमद, मुखिया संजय यादव आदि लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें