गोरेयाकोठी : थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में एक किशोरी की मौत संदिग्ध स्थिति में हो गयी. उसका शव फंदे से लटका हुआ मिला. इसके बाद परिजनों ने सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. गांव के श्रीभगवान महतो के परिजन मंगलवार की रात में खाना खा कर सो गये. जब सुबह हुई, तो परिजन काजल को जगाने गये. उन्होंने देखा की उसका शव दुपट्टे के फंदे से लटका हुआ है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी.
काजल के पिता ने बताया कि उसने मंगलवार को कपड़ा खरीदने को कहा था और पैसा नहीं होने की बात कह हमने पैसे होने पर खरीदने का अाश्वासन दिया था. लेकिन, मुझे पता नहीं था कि एक कपड़ा के लिए वह फांसी लगा लेगी. वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि किशोरी का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅटर्म के लिए भेज दिया गया है.