महाराजगंज : अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय की स्थापना की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने दूसरे दिन भी महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना जारी रखा. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मुंशी सिंह ने कहा कि पटना हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने सीवान जिले के तात्कालिक डीएम के साथ विगत वर्ष महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण किया था.
निरीक्षण के बाद महाराजगंज में व्यवहार न्यायालय चलाने का निर्देश दिया था. न्यायालय चलाने के लिए उपस्कर भी महाराजगंज में उपलब्ध करा दिया गया. लेकिन, अपरिहार्य कारणों से व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन नहीं हो पाया. इससे क्षेत्र की आम जनता व अधिवक्ताओं के बीच निराशा है. धरना में दिनेश प्रसाद सिंह, पीपी रंजन, जय प्रकाश सिंह, अखिलेश सिंह, बसंत कुमार, ओम प्रकाश कुशवाहा, अनिल सिंह आदि अधिवक्ता शामिल थे.