हसनपुरा : प्रखंड के रजनपुरा स्थित खेल के मैदान में चल रहे सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत रविवार को बिगहा बनाम बरेजा टीम के बीच फुटबॉल खेला गया. इसमें रोमांचक दौर में बरेजा ने बिगहा को एक गोल से पराजित किया.
इसके पूर्व मुख्य अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि स्थानीय मुखिया ओम प्रकाश तिवारी, सरपंच वीरेंद्र सिंह आदि थे. मैच के आयोजक पैक्स अध्यक्ष बबलू कुमार सिंह, पूर्व शिक्षक राजा साह आदि थे. मैच के उद्घोषक उपेंद्र कुमार
पांडेय, रेफरी कृष्णा महतो व तारकेश्वर सिंह सहित सैकड़ों दर्शक
उपस्थित थे.