महाराजगंज : सरकारी विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था पर नजर रखने के लिए विभाग ने स्कूलों में शिकायत पेटी रखवाने की जिम्मेवारी डीइओ को दी है. शिकायत जिला शिक्षा कार्यालय के पास गठित टीम के माध्यम से पहुंचेगा. इसके लिए हर स्कूलों में एक शिकायत पेटी लगायी जायेगी. इस पेटी में छात्र अपनी शिकायत लिख कर डालेंगे. पेटी को महीने में एक बार खोला जायेगा. शिकायत पेटी में दो बॉक्स होंगे. इनमें एक बॉक्स अर्जेंट व एक नार्मल शिकायत के लिए होगा होगा.
शिकायत पेटी हर स्कूलों को फरवरी में लगवा देनी है. शिकायत का निदान समय से हो सके, इसके लिए तीन शिक्षकों की टीम बनायी जायेगी. ये शिक्षक सभी शिकायतों को जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचायेंगे. डीइओ विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि ऐसी शिकायत, जिसके बारें में छात्र खुल कर नहीं बोल सकते हैं, शिकायत बाक्स में पत्र के माध्यम से कर सकेंगे. अभी तक शिकायत पेटी की जिम्मेवारी स्कूल के एचएम की होती थी. अब इसका मॉनीटरिंग जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा की जायेगी.