बड़हरिया : प्रखंड मुख्यालय के जीएम हाइ स्कूल बड़हरिया के खेल मैदान में मंगलवार को महबूबछपरा क्रिकेट प्रीमियर लीग के तत्वावधान में खेले गये फाइनल में लड़ौली ने महबूबछपरा को 16 रन से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुई लड़ौली की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 140 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी महबूबछपरा की टीम 124 रनों पर ढेर हो गयी. इस प्रकार लड़ौली ने महबूबछपरा को 16 रनों से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया.
मुख्य अतिथि वरिष्ठ जदयू नेता सह जिला वक्फ बोर्ड के चैयरमैन मंसूर आलम, कांग्रेस नेता रिजवान अहमद, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह आदि ने विजेता टीम को विनर ट्रॉफी प्रदान किया. वहीं, लड़ौली के खिलाड़ी हैदर को मैन ऑ़फ द सीरीज व मैन ऑ़फ द मैच का पुरस्कार दिया गया. बेस्ट बॉलर का पुरस्कार लड़ौली के अमरजीत को दिया गया. मौ़के पर आयोजक शमशीर आलम, अखलाक अहमद, मनोज अकेला, मुन्ना अहमद, इरशाद आदि गणमान्य लोग मौजूद थे.