28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव को लेकर दो गुटों में बंटा एससी-एसटी संघ

सीवान : रविवार को नगर के आंबेडकर भवन में अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ के चुनाव का आयोजन किया गया था. इसको लेकर चुनाव के पूर्व ही संघ दो गुट में बंट गया. इसके बाद कुछ देर के लिए शोरगुल भी हुआ. इसके बाद सचिव मिश्री राम ने चुनाव को आपसी सहमति नहीं हो सकने हवाला […]

सीवान : रविवार को नगर के आंबेडकर भवन में अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ के चुनाव का आयोजन किया गया था. इसको लेकर चुनाव के पूर्व ही संघ दो गुट में बंट गया. इसके बाद कुछ देर के लिए शोरगुल भी हुआ. इसके बाद सचिव मिश्री राम ने चुनाव को आपसी सहमति नहीं हो सकने हवाला देते हुए नये गठन का रद्द करने की बात कही.

उन्होंने कहा कि पूरानी ही कमेटी कार्य करती रहेगी. वहीं नवर्निवाचित जिला सचिव राजदेव बौद्ध ने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी अधिवक्ता रामनारायण लाल की देखरेख में निर्विरोध चुनाव हुआ. इसमें वह सचिव व डाॅ एमआर रंजन अध्यक्ष चुने गये. सचिव श्री बौद्ध ने कहा कि वैचारिक मतभेद के चलते समाज हित में त्यागपत्र चुनाव पदाधिकारी को देना पड़ा. वहीं, अध्यक्ष डॉ रंजन ने कहा कि अपने निजी परेशानी के कारण वह इस पद निर्वाह करने में असमर्थ हैं.

मालूम हो कि पूर्व से ही चुनाव की तिथि को तय किया गया था. सचिव श्री राम ने कहा कि अब पहले की तरह पुरानी कमेटी कार्य करती रहेगी. प्रदेश से दूरभाष पर बात कर जिला कार्यकारणी के चुनाव को स्थगित करना पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें