सीवान : रविवार को नगर के आंबेडकर भवन में अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ के चुनाव का आयोजन किया गया था. इसको लेकर चुनाव के पूर्व ही संघ दो गुट में बंट गया. इसके बाद कुछ देर के लिए शोरगुल भी हुआ. इसके बाद सचिव मिश्री राम ने चुनाव को आपसी सहमति नहीं हो सकने हवाला देते हुए नये गठन का रद्द करने की बात कही.
उन्होंने कहा कि पूरानी ही कमेटी कार्य करती रहेगी. वहीं नवर्निवाचित जिला सचिव राजदेव बौद्ध ने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी अधिवक्ता रामनारायण लाल की देखरेख में निर्विरोध चुनाव हुआ. इसमें वह सचिव व डाॅ एमआर रंजन अध्यक्ष चुने गये. सचिव श्री बौद्ध ने कहा कि वैचारिक मतभेद के चलते समाज हित में त्यागपत्र चुनाव पदाधिकारी को देना पड़ा. वहीं, अध्यक्ष डॉ रंजन ने कहा कि अपने निजी परेशानी के कारण वह इस पद निर्वाह करने में असमर्थ हैं.