Advertisement
सरयां में 38 झोंपड़ियां जलीं
गोरयाकोठी. गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के सरयां के मुसहर टोली में लगी आग से 38 झोंपड़ियां जल कर राख हो गयीं. इस घटना के बाद से बेघर हुए परिवारों को गांव के विद्यालय में शरण दिया गया है. अग्निशमन विभाग व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. ग्रामीणों के मुताबिक, […]
गोरयाकोठी. गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के सरयां के मुसहर टोली में लगी आग से 38 झोंपड़ियां जल कर राख हो गयीं. इस घटना के बाद से बेघर हुए परिवारों को गांव के विद्यालय में शरण दिया गया है. अग्निशमन विभाग व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. ग्रामीणों के मुताबिक, शाम पांच बजे मुसहर टोली के नगनरायण रावत के परिवार की महिलायें खाना बना रही थी. इस दौरान अचानक चूल्हे से निकली चिनगारी झोंपड़ी में लग गयी. इससे चिनगारी ने आग का रूप ले लिया. लोगों के द्वारा बचाव का प्रयास किया जाता, उसके पहले ही आग आसपास की झोंपड़ियों में भी फैल गयी.
इसके चलते रघुवर रावत, मोहन रावत, प्रकाश रावत, रामधारी रावत, भोला रावत, रामसूरत रावत, सुनील रावत, दीवाली रावत, महेश रावत, गोविंदा रावत, भरोसा रावत, सत्येंद्र रावत, रामाशंकर रावत, सुखारी रावत, रहसु रावत, उषा कुंवर, सरस्वती कुंवर, साधु रावत, अशोक रावत, मन्नू रावत, कन्हैया रावत, खेदारू रावत, नवल रावत, रवि रावत, वरुण रावत, भुलाई रावत, मुकेश रावत, जीरिया कुंवर, लालजी रावत, सत्यनरायण रावत, विक्रमा रावत, जितेंद्र रावत, शैलेंद्र रावत, उपेंद्र रावत, रामवचन रावत, हरिकिशोर रावत, अनवत रावत की झोंपड़ियां तथा उसमें रखा अनाज, कपड़ा समेत सारा सामान खाक हो गया है.
सीओ राजेश कुमार, बीडीओ श्रीनिवास व थानाध्यक्ष अमित कुमार ने मौके पर पहुंच कर राहत उपाय शुरू कर दिये हैं. सीओ श्री कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवारों को गांव के प्राथमिक स्कूल में शरण दी गयी है, जहां उनके खाने-पीने का इंतजाम किया गया है. पीड़ित परिवारों को शासन द्वारा निर्धारित सभी आवश्यक मदद दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement