28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशामुक्त बिहार के लिए मानव शृंखला में भाग लेंगे लोग

तैयारी. दिन भर अधिकारियों ने भ्रमण कर तैयारी की समीक्षा की, मॉक ड्रिल कर छात्रों ने किया रिहर्सल सीवान : बुधवार को भी आगामी 21 जनवरी को आयोजित होनेवाली मानव शृंखला की तैयारी को लेकर चर्चा व मॉक ड्रिल समेत विभिन्न आयोजन किये गये. इसमें स्कूली छात्रों, पंचायत प्रतिनिधियों समेत अन्य ने हिस्सा लेते हुए […]

तैयारी. दिन भर अधिकारियों ने भ्रमण कर तैयारी की समीक्षा की, मॉक ड्रिल कर छात्रों ने किया रिहर्सल

सीवान : बुधवार को भी आगामी 21 जनवरी को आयोजित होनेवाली मानव शृंखला की तैयारी को लेकर चर्चा व मॉक ड्रिल समेत विभिन्न आयोजन किये गये. इसमें स्कूली छात्रों, पंचायत प्रतिनिधियों समेत अन्य ने हिस्सा लेते हुए नशामुक्त बिहार बनाने के संकल्प को लेकर मानव शृंखला में बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया. सीवान सदर प्रखंड सभागार में प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापकों व केआरपी की बैठक प्रखंड प्रभारी सह जिला जन शिकायत निवारण पदाधिकारी कुमार रामानुज ने की. बैठक में 21 जनवरी को बनाये जाने वाली मानव शृंखला को लेकर कई दिशा निर्देश दिये गये.
बैठक में समय से पहले बच्चों को पहुंचाने और यातायात बंद होने के पहले गंतव्य तक पहुंचने का निर्देश दिया गया. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंत कुमार सिंह, बीइओ मो. मोहियुद्दीन, बीआरपी संजय पर्वत, दिलीप शर्मा आदि मौजूद थे. इसके पूर्व मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास गोपालगंज रोड में टड़वा से छोटपुर तक किया गया. इसके लिए लगभग दो किलोमोटर तक मानव शृंखला बनायी गयी. इसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय टड़वा, प्राथमिक विद्यालय टड़वा काली स्थान, चाणक्य पब्लिक स्कूल, डॉन बास्को जूनियर स्कूल व ज्ञान केंद्र छोटपुर आदि विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया.
वित्तरहित संयुक्त मोरचा की बैठक शहर के जेआरएस इंटर कॉलेज के प्रांगण में प्रो. जयराम यादव की अध्यक्षता में हुई. इसे संबोधित करते हुए प्रो. यादव ने कहा कि जिले के सभी वित्तरहित संस्थानों के शिक्षक व छात्र-छात्राएं मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए भाग लेंगे. मौके पर वित्तरहित संयुक्त मोरचा के जिला सचिव प्रो दयाशंकर तिवारी, प्रो. अभय सिंह, प्रो. रामावतार यादव, प्रो. सुनील श्रीवास्तव, प्रो. भगवान यादव, प्रो. रवींद्र सिंह, प्रो. सत्यदेव सिंह, प्रो. रामबहाल सिंह, सत्यनाराण ठाकुर, द्वारिका सिंह, फसी अहमद, केस साह, ब्रजकिशोर यादव उपस्थित थे.
जीरादेई संवाददाता के अनुसार : पटना से आये राज्य नोडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह व जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा ने मानव शृंखला कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बीडीओ शशि शेखर की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शम्सी अहमद खान सहित साक्षरता कर्मी, प्रेरक, सीआरसीसी, प्रधानाध्यापक, तालीमी मरकज उपस्थित थे. बैठक का आयोजन आदर्श मध्य विद्यालय जीरादेई में किया गया था. बैठक के दौरान मॉक ड्रिल भी किया गया. इसमें पदाधिकारी सहित छात्रों ने भाग लिया. इस दौरान मानव शृंखला के दौरान विद्यालयों को तैनाती होने वाले स्थानों व लोकेशन की जानकारी दी गयी. साथ ही सेक्टर के बारे में बताया गया. यहां छह सेक्टर बनाये गये हैं.
लकड़ीनबीगंज संवाददाता के अनुसार : प्रखंड के खवासपुर व मदारपुर गांव में जदयू के जिलाउपाध्यक्ष सैयद नजबुल होदा द्वारा मानव शृंखला को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. मौके पर गौतम प्रसाद, डा फैजान, मो. असलम, मो. मेराज, जीयाऊल हक होदा, सोजू तिवारी व नरेंद्र सिंह तथा दुलारचंद्र मांझी उपस्थित रहे.
हसनपुरा प्रतिनिधि के अनुसार : डीएम महेंद्र कुमार ने पब्लिक हाइस्कूल सहुली में मानव शृंखला की तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 21 जनवरी को 270 किमी में लगभग पांच से छह लाख लोग एक साथ मिल कर एेतिहिसिक मानव शृंखला बनायेंगे. यह दिन बिहार के लिए महत्वपूर्ण दिन होगा. इस तरह बिहार में 12 हजार किमी में मानव शृंखला बना कर एक मिसाल कायम की जायेगी. डीएम ने कहा कि छोटे बच्चे व बुजुर्ग को मानव शृंखला में शामिल नहीं करना है. महिलाओं व बच्चों के लिए पेयजल व चिकित्सा का भी प्रबंध रहेगा. डीएम ने मद्य निषेध को ले सभी के साथ शपथ दिलायी व सहुली से गोपालपुर तक सैकड़ों शिक्षकों के साथ पैदल मार्च किया. संचालन कमलेश्वर ओझा ने किया.
भगवानपुर हाट प्रतिनिधि के अनुसार : एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह ने प्रखंड के सभी सेक्टर, जोनल पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने प्रखंड के सभी निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के साथ भी अलग से बैठक की. इस समीक्षात्मक बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों सहित जन प्रतिनिधियों के जिम्मेवारी को भली भांति निभाने की अपील की गयी. बैठक में सभी जोनल, सेक्टर पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
नौतन प्रतिनिधि के अनुसार : प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी भवन के परिसर में बीडीओ नागेश्वर कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इसमें मानव शृंखला को लेकर बैठक की गयी. मौके पर सभी सेक्टर प्रभारी व समन्वयक के प्रतिनिधि शामिल रहे.
महाराजगंज प्रतिनिधि के अनुसार : महात्मा गांधी उच्च विद्यालय के प्रांगण में अधीनस्थ अधिकारी व छात्रों को संबोधित करते हुए एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि माइक्रोप्लानिंग के तहत मानव शृंखला का अभ्यास करें. नियत जगह पर ड्रेस कोड व बैनर के साथ समन्वयक एवं सेक्टर पदाधिकारी मानव शृंखला की कतार टूटे नहीं, लगातार अभ्यास कराएं. वरना सेटेलाइट से निगरानी में गड़बड़ी पाये जाने पर नौकरी खतरे में पड़ सकती है. बैठक में नोडल पदाधिकारी सुधीर कुमार, बीडीओ रवि कुमार, एडीएसओ रवि कुमार मौजूद रहे. इस बीच शिक्षा विभाग के उप सचिव सह मानव-शृंखला के जिला नोडल पदाधिकारी महाराजगंज पहुंचे.
यहां उन्होंने स्थानीय अधिकारियों, साक्षरतार्किमयों, विकास मित्रों, टोला सेवकों, आवास सहायकों आदि के साथ समीक्षा बैठक की. इस क्रम में मानव शृंखला के माइक्रोप्लान पर विस्तृत चर्चा हुई.
आंदर संवाददाता के अनुसार : उपप्रमुख संजीव सिंह ने हरी झंडी दिखा कर बाइक रैली को रवाना किया. मोटरसाइकिल जागरूकता रैली आंदर से राजपुर पतार आसांव होते हुए आंदर पहुची. रैली में सीओ सह बीडीओ अमलेश कुमार, मुखिया पंचायत समिति सदस्य, शिक्षक डीलर सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
पचरुखी संवाददाता के अनुसार : प्रखंड के गांधी स्मारक उच्च विद्यालय पचरुखी में सदर एसडीओ भूपेंद्र कुमार मानव शृंखला की अंतिम तैयारी का जायजा लेने पहुंचे. सदर एसडीओ भूपेंद्र कुमार ने स्वयं सेक्टर वाइज समीक्षा की काम संभाली. मौके पर डीटीओ विरेंद्र कुमार, बीडीओ संजय कुमार, सीओ गिन्नीलाल प्रसाद, बीइओ सूर्यप्रकाश, अजय कुमार, विकास कुमार सहित सभी समन्वयक, मुखिया, सरपंच, पीडीएस डीलर, प्रेरक सहित सैकड़ों कर्मी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
गोरेयाकोठी संवाददाता के अनुसार : मानव शृंखला की तैयारी को लेकर नारायण उच्च विद्यालय, गोरेयाकोठी, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय बिन्धयाचल, उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय सावना, कन्या मध्य विद्यालय गोरेयाकोठी बालक बरहोगा के बच्चों ने लगभग चार किमी लंबी मानव शृंखला प्रदर्शित कर मॉक ड्रिल प्र्रस्तुत किया. इस दौरान शराबबंदी के पक्ष में बच्चों ने नारे लगाये. यहां बीडीओ श्रीनिवास, बीइओ रासबिहारी दूबे और संबंधित विद्यालयों के शिक्षक मौजूद थे.
गुठनी संवाददाता के अनुसार : मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना के सभाकक्ष में मानव शृंखला से संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों संग समीक्षा बैठक बीडीओ की अध्यक्षता में हुई. बैठक को डीइओ विश्वनाथ विश्वकर्मा, वरीय अपर समाहर्ता मो. इमरान, सीओ रामबच्चन राम, प्रखंड प्रमुख कामोद प्रसाद नारायण सिंह, थानाध्यक्ष मो अकबर ने संबोधित करते हुए मानव शृंखला निर्माण में आनेवाली तमाम कठिनाइयों के समाधान के उपाय बताये.
दरौली संवाददाता के अनुसार : सहकारिता पदाधिकारी आजाद आलम की मौजूदगी में प्रखंड कार्यालय में सभी पैक्स अध्यक्षों की एक बैठक राजकिशोर सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान बिहार सरकार द्वारा आयोजित आगामी 21 जनवरी को नशा मुक्ति के लिए मानव शृंखला के आयोजन में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का निर्णय किया गया़ इस दौरान सभी पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधकों ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों को मानव शृंखला में भाग लेने के लिए प्रेरित कर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने का भी निर्णय लिया. मौके पर पैक्स अध्यक्ष रामायण यादव, संजय सिंह,
रामजी यादव,मृत्युंजय दूबे, विकास राय, अखिलेश्वर राय, प्रमोद राय सहित अन्य लोग मौजूद रहे़
नौतन संवाददाता के अनुसार प्रखंड : मुख्यालय के नौतन उच्च विद्यालय के परिसर में मानव शृंखला को लेकर बैठक हुई. इसे सफल बनाने को लेकर डीपीओ राजकुमार ने मानव शृंखला की तैयारी व रूट तथा नियमों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला. मौके पर अंचल अधिकारी विमल कुमार घोष, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नागेश्वर कुमार, सभी सेक्टर प्रभारी पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.
हुसैनगंज प्रतिनिधि के अनुसार : प्रखंड के माहपुर में संयोजक फरीद अहमद के आवास पर ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के बैनर तले शराबबंदी व नोटबंदी पर एक बैठक का आयोजन किया गया . बैठक में मुख्य अतिथि भाकपा युवा नेता मो . बदरे आलम ने अपने संबोधन में कहा कि शराबबंदी को लेकर उपस्थित दर्जनों व्यक्ति ने सरकार के निर्णय को उचित बताया. मौके पर सोनू कुमार, शंभु यादव सहित अन्य थे.
अनु सिंह , साहेब हुसेन , रजा अहमद , राजीव कुमार , मोहन शर्मा , ईब्ने अख्तर , मुन्ना मियां , मुकेश कुमार , रौशन बिंद , अब्दुल कादीर सहित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें