सीवान : नगर थाने के पुरानी किला पोखरा मुहल्ले में दबंगों द्वारा जमीन पर जबरन कब्जा जमाने के विरोध में मंगलवार को करीब एक दर्जन महिलाओं ने न्याय के लिए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. आखिरकार कलेक्टरेट में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों ने इसकी सूचना नगर थाने को दी. उसके बाद नगर थाने की पुलिस सभी को थाने लायी़ वहीं लिखित शिकायत पर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए पुलिस ने उन्हें शांत कराया.
Advertisement
महिलाओं ने किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
सीवान : नगर थाने के पुरानी किला पोखरा मुहल्ले में दबंगों द्वारा जमीन पर जबरन कब्जा जमाने के विरोध में मंगलवार को करीब एक दर्जन महिलाओं ने न्याय के लिए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. आखिरकार कलेक्टरेट में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों ने इसकी सूचना नगर थाने को दी. उसके बाद नगर थाने की पुलिस सभी को […]
प्रदर्शनकारियों में शामिल पुरानी किला पोखरा की रायसुन खातून ने बताया कि उसके पूर्वजों ने 1894 में ईश मोहम्मद, हमीद खां, गरीब खां, शरीफ खां व मजीद खां के नाम से जमीन लिखवाया है.
यह जमीन शुरू से ही हमलोगों के दखल कब्जे में थी. महिलाओं ने आरोप लगाया कि मोहल्ले के दो लोग हथियार के बल पर हमलोगों के जमीन पर निर्माण कर रहे हैं. विरोध करने पर कब्जा करने वालों ने महिलाओं की जम कर पिटाई की है. महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस के सामने ही कब्जा करनेवालों ने पीटा व अब भी निर्माण कार्य चल रहा है. प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने महिलाओं से वार्ता की. इसके बाद सूचना मिलते ही नगर थाने के पुलिस पदाधिकारी शाहिद खां सशस्त्र बलों के साथ पहुंच गये तथा काम को रुकवाया. उन्होंने कहा कि महिलाओं की शिकायतों को संज्ञान में लेकर जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement