सीवान : सोमवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की मासिक बैठक का आयोजन जिलाधिकारी महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में किया गया. इसमें स्वास्थ्य विभाग से सभी विभागों की बारी-बारी से समीक्षा की गयी. बैठक में जिलाधिकारी श्री कुमार ने सभी चिकित्सा पदाधिकारी को अस्पतालों में दवा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
साथ ही कहा कि जेबीएसआइ का बैकलॉग जल्द खत्म किया जाये. साथ ही बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान बैठक में 21 जनवरी को बननेवाली मानव शृंखला को लेकर सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया कि इस दिन टीम के साथ क्षेत्र में रहना है. मौके पर सिविल सर्जन डाॅ शिवचंद्र झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ प्रमोद कुमार पांडे, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, डाॅ एमआर रंजन सहित अन्य मौजूद रहे.