सीवान : जामो थाना क्षेत्र के तइया डुमरी गांव में रविवार को मैच के दौरान दर्शकों में से कुछ लोग आपस में उलझ गये. इसी दौरान मामला बढ़ता गया. वहां कुछ लोगों ने मामले को सलटाने की कोशिश की. लेकिन, बाद में एक युवक ने दूसरे युवक को चाकू घोंप कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल युवक गांव का ही मिथिलेश कुमार सिंह, पिता स्व.हरिकिशोर सिंह, बताया जाता है. तुरंत लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल लेकर चले गये. मैच में शामिल मुख्य अतिथि विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने तुरंत घटना की जानकारी जामो व गोरेयाकोठी थाने को दी. इसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मामले को शांत कराया.
वहीं, घायल को इलाज के लिए पीएचसी गोरेयाकोठी में भरती कराया गया. इस दौरान स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद यहां से भी चिकित्सक ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. जैसे ही गांव वालों को सूचना मिली, तो गांव के लोगों ने मौके पर पहुंच कर खेल को भी रोकवा दिया, जिसके बाद खेल बंद हो गया. स्थिति को तुरंत काबू में पुलिस ले लिया. जामो थानाध्यक्ष अरविंद पसवान ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मामले को शांत करा दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.