दरौली : सांसद मद से दरौली में तीन जगहों पर लगीं हाइमास्ट लाइटें साल भर बाद भी नहीं जल सकीं. ग्रामीणों द्वारा कई बार मांग करने पर सांसद ओमप्रकाश यादव ने अनुशंसा की और दरौली के थाना मोड़, गुठनी चौराहा व फुलेना उच्च विद्यालय के समक्ष हाइमास्ट लाइट लगायी गयी. लाइट लग जाने के बाद […]
दरौली : सांसद मद से दरौली में तीन जगहों पर लगीं हाइमास्ट लाइटें साल भर बाद भी नहीं जल सकीं. ग्रामीणों द्वारा कई बार मांग करने पर सांसद ओमप्रकाश यादव ने अनुशंसा की और दरौली के थाना मोड़, गुठनी चौराहा व फुलेना उच्च विद्यालय के समक्ष हाइमास्ट लाइट लगायी गयी. लाइट लग जाने के बाद लोगों में बड़ी खुशी हुई.
उन्हें लगा कि उनके बाजार में शहर जैसा प्रकाश रहेगा. लेकिन, विभागीय उदासीनता के कारण वो लाइट एक साल बीतने के बाद भी जल नहीं सकी व लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया.
जब इसके नहीं जल पाने की वजह पता की गयी, तो मालूम हुआ कि इसके बिजली का बिल भरने का उत्तरदायित्व कोई लेने को तैयार नहीं है. इसलिए बाजार की शोभा बढ़ानेवाली लाइट शोभा की वस्तु बना रह गयी है़ सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहा जल्द ही लाइटें जलने लगेंगी.