28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिलकुट की मिठास व पतंगबाजी के साथ मनी मकर संक्रांति

दरौंदा़ : तिलकुट की मिठास और पतंगबाजी के साथ शनिवार को दरौंदा प्रखंड के सभी गांवों में मकर संक्रांति का त्योहार उल्लास के साथ मनाया गया़ अन्य दिनों से अलग सुबह मौसम अपेक्षाकृत साफ था़ लोगों ने समीपवर्ती तालाबों और घरों में स्नान किया, फिर देवालयों में पूजा-अर्चना की़ मंदिरों में श्रद्धालु महिलाओं की भीड़ […]

दरौंदा़ : तिलकुट की मिठास और पतंगबाजी के साथ शनिवार को दरौंदा प्रखंड के सभी गांवों में मकर संक्रांति का त्योहार उल्लास के साथ मनाया गया़ अन्य दिनों से अलग सुबह मौसम अपेक्षाकृत साफ था़ लोगों ने समीपवर्ती तालाबों और घरों में स्नान किया, फिर देवालयों में पूजा-अर्चना की़ मंदिरों में श्रद्धालु महिलाओं की भीड़ ज्यादा देखी गयी.

मुख्यालय समेत पिपरा, रामाछपरा, बगौरा, टेसुआर, दवनछपरा, भीखाबांध, जलालपुर, धनौती, धानाडीह, हाथोपुर समेत अन्य कई गांवों के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा की़ स्नान के बाद लोगों ने तिल दान किया़ मकर संक्रांति के अवसर पर तिल दान का विषेष महत्व है. मकर संक्रांति के अवसर पर कई श्रद्धालुओं ने अपने आवास पर निमंत्रित कर मित्रों, ब्राह्मणों और बंधु-बांधवों को दही-चिवड़ा का भोज कराया़ सामाजिक कार्यकर्ता कौशलेंद्र सिंह ने दही-चिवड़ा का भोज कराया और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं.

पतंगबाजी में युवाओं और बच्चों ने की मस्ती : बच्चों और युवाओं ने पतंगबाजी का खूब लुत्फ उठाया़ हल्की हवा के बीच आकाश में
रंग-बिरंगी डिजाइन वाली पतंगें आसमान को चूम रही थीं.
रात में नवान्न की खिचड़ी का भोजन : मकर संक्रांति को लोक व्यवहार में खिचड़ी का भी त्योहार कहा जाता है, इसलिए प्राय: सभी घरों में दोपहर बाद सुगंधित खिचड़ी महिलाओं ने बनायी. सुबह में दही, चिउड़ा और तिलकूट के बाद सुपाच्य और स्वादिष्ट खिचड़ी लोगों ने खायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें