दरौंदा़ : तिलकुट की मिठास और पतंगबाजी के साथ शनिवार को दरौंदा प्रखंड के सभी गांवों में मकर संक्रांति का त्योहार उल्लास के साथ मनाया गया़ अन्य दिनों से अलग सुबह मौसम अपेक्षाकृत साफ था़ लोगों ने समीपवर्ती तालाबों और घरों में स्नान किया, फिर देवालयों में पूजा-अर्चना की़ मंदिरों में श्रद्धालु महिलाओं की भीड़ ज्यादा देखी गयी.
मुख्यालय समेत पिपरा, रामाछपरा, बगौरा, टेसुआर, दवनछपरा, भीखाबांध, जलालपुर, धनौती, धानाडीह, हाथोपुर समेत अन्य कई गांवों के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा की़ स्नान के बाद लोगों ने तिल दान किया़ मकर संक्रांति के अवसर पर तिल दान का विषेष महत्व है. मकर संक्रांति के अवसर पर कई श्रद्धालुओं ने अपने आवास पर निमंत्रित कर मित्रों, ब्राह्मणों और बंधु-बांधवों को दही-चिवड़ा का भोज कराया़ सामाजिक कार्यकर्ता कौशलेंद्र सिंह ने दही-चिवड़ा का भोज कराया और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं.