नगर पर्षद में 3.87 करोड़ गबन का मामला
Advertisement
26.5 हजार से अधिक में खरीदी थी सोलर लाइट
नगर पर्षद में 3.87 करोड़ गबन का मामला निगरानी ने जांच में पाया मनमाने वैट का निर्धारण ठोस साक्ष्य हाथ लगने के बाद ही होगी गिरफ्तारी सीवान : नगर पर्षद में एलइडी स्क्रीन डिस्प्ले व डस्टबीन समेत अन्य सामान की खरीदारी में तीन करोड़ 87 लाख रुपये गबन का खेल तकरीबन एक वर्ष तक चलता […]
निगरानी ने जांच में पाया मनमाने वैट का निर्धारण
ठोस साक्ष्य हाथ लगने के बाद ही होगी गिरफ्तारी
सीवान : नगर पर्षद में एलइडी स्क्रीन डिस्प्ले व डस्टबीन समेत अन्य सामान की खरीदारी में तीन करोड़ 87 लाख रुपये गबन का खेल तकरीबन एक वर्ष तक चलता रहा. मामले में शिकायत मिलने पर भी विभागीय अधिकारी आंख बंद किये रहे.आखिरकार अनियमितता की रकम निगरानी के मुताबिक 3.87 करोड़ तक पहुंच गयी. जांच में खुलासा हुआ कि नगर पर्षद ने 26 हजार 684 रुपये की दर से 230 की संख्या में प्रथम चरण में सोलर लाइटों की खरीदारी की,जिस पर 61 लाख 37 हजार 320 रुपये व्यय दरसाया गया है.
निगरानी की जांच रिपोर्ट के मुताबिक 230 सोलर लाइटों के रख रखाव में 44 लाख दो हजार 200 रुपये खर्च किये गये. नियमानुसार खरीद पर 13.5 प्रतिशत वैट लिया जाना है, लेकिन नियमों की अनदेखी कर पांच प्रतिशत ही वैट दरसाया गया.
इस तरह सात लाख 48 हजार 486 रुपये वैट की राशि गबन का मामला है. वहीं द्वितीय चरण में 400 सोलर लाइटों के रख-रखाव में 46 लाख व वैट की राशि सात लाख 82 हजार रुपये हड़प ली गयी. 50 की संख्या में हाइमास्ट व डेकोरेटिव पोल की खरीदारी बिना प्रस्ताव के ही की गयी, जिसकी खरीद में 88 लाख 50 हजार व्यय किये गये.वैट के रूप में खरीदारी में 18 लाख 96 हजार 973 रुपये की अनियमितता हुई. बिना प्रस्ताव के डस्टबीन व गरवेज रिक्शा के क्रय में 43 लाख 60 हजार 200 रुपये खर्च कर दिये गये. रिपोर्ट के बाद एसपी निगरानी पटना शिव कुमार झा के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गयी है.
अब मुकदमे के अनुसंधानकर्ता डीएपी मुन्ना प्रसाद आरोपित अध्यक्ष बबलू प्रसाद, उपाध्यक्ष कर्णजीत सिंह व पूर्व अध्यक्ष अनुराधा देवी तथा तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन प्रकाश, वार्ड पार्षद अभिनव श्रीवास्तव,अविनाश कुमार सिंह,अब्दुल खालिद, सुनीता देवी, किरन देवी के अलावा आपूर्तिकर्ता प्रमोद कुमार, संदीप कुमार बथानी,
वीरेंद्र कुमार चौबे,हर्षवर्धन सिंह, रितेश आनंद सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ जांच करेंगे. निगरानी के मुताबिक जांच के दौरान आरोपितों से जुड़ी अनियमितता के ठोस साक्ष्य हाथ लगने के बाद ही उनकी गिरफ्तारी की जायेगी.ऐसे में आरोपितों के नाम सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement