कार्यक्रम. मानव शृंखला की सफलता को ले शुरू की पहल
Advertisement
लोगों से सीधा संवाद में जुटे पदाधिकारी
कार्यक्रम. मानव शृंखला की सफलता को ले शुरू की पहल सीवान : 21 जनवरी को आयोजित होने वाले मानव शृंखला की तैयारी में पदाधिकारियों ने दिन-रात एक कर दिया है. पदाधिकारियों ने इसे सफल बनाने के लिए आमजनों से सीधा संवाद करने पर अब ध्यान केंद्रित कर दिया है. शनिवार को जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार […]
सीवान : 21 जनवरी को आयोजित होने वाले मानव शृंखला की तैयारी में पदाधिकारियों ने दिन-रात एक कर दिया है. पदाधिकारियों ने इसे सफल बनाने के लिए आमजनों से सीधा संवाद करने पर अब ध्यान केंद्रित कर दिया है. शनिवार को जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार अपनी जिलास्तरीय टीम के साथ पचरुखी व दरौंदा प्रखंडों में बैठक कर आमजन से सीधा संवाद करते हुए मद्य निषेध की शपथ दिलायी. जनप्रतिनिधि, साक्षरता कर्मी व आमजन की भीड़ को देखकर सभी पदाधिकारी काफी उत्साहित थे. टीम में डीएम महेंद्र कुमार के अलावा डीडीसी राज कुमार,अपर समाहर्ता विधू भूषण चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी भूपेंद्र प्रसाद यादव, सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा व डीपीओ एसएसए राज कुमार, डीटीओ वीरेंद्र कुमार शमिल थे.
पचरुखी के गांधी स्मारक विद्या मंदिर सह इंटर कॉलेज परिसर में जबकि दरौंदा प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र स्थित मध्य विद्यालय दरौंदा में डीएम ने लोगों से सफलता के लिए सहयोग मांगा. मौके पर पचरुखी बीडीओ डॉ संजय कुमार, सीओ गिन्नी लाल प्रसाद, बीइओ सूर्यप्रकाश, सीडीपीओ, प्रखंड प्रमुख नसीमा खातून, उपप्रमुख ओमप्रकाश मिश्र, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल सचिव जयप्रकाश सिंह संकुल समन्वयक राकेश कुमार सिंह सहित 18 पंचायतो के मुखिया व सरपंच जीविका दीदी, आंगनबाड़ी कर्मी, वार्ड सदस्य व पंचायत समिति सदस्य सैकड़ों की संख्या में लाेग उपस्थित थे. दरौंदा में डीएम ने सामाजिक बदलाव के लिए लोगों से आगे आने की अपील की. बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह, सीओ अशोक कुमार चौधरी, सरोज कुमार, बीइओ अजय कुमार, बेबी कुमारी, हरेश यादव मुखिया रामकृष्ण सिंह, धनु भारती सहित कई लोग उपस्थित थे. प्रखंड स्तरीय जनसंवाद से पूर्व जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने शहर स्थित वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में निजी विद्यालय के संचालकों व कोचिंग संस्थानों के संचालकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए मानव शृंखला हेतु सहयोग की अपील की. डीएम का मुख्य जोर रूट चार्ट में पड़ने वाले निजी विद्यालयों के बच्चों को अधिक-से-अधिक संख्या में शामिल करने पर था.
एसडीओ ने हरी झंडी दिखा रैली को किया रवाना : महारागंज . शनिवार को बीडीओ रवि कुमार के नेतृत्व में नशा मुक्ति के पक्ष में निकली मोटरसाइकिल रैली को एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. 25 किलोमीटर निकली रैली में सौ से अधिक बाइक सवार शामिल हुए. रैली में सीओ रवि राज, एमओ रवि कुमार, शिक्षक मनोरंजन कुमार, हरेंद्र कुमार, भृगुनाथ सिंह, अमित कुमार, आलोक कुमार,आदि शामिल थे.
वहीं मानव शृंखला के लिए एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह ने शनिवार को प्रखंड परिसर में लगे बोर्ड पर स्लोगन लिखा.
दरौंदा में निकाली गयी प्रभातफेरी : शनिवार को प्रखंड के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों व छात्रों ने मानव श्रृंखला की सफलता को प्रभातफेरी निकाली गयी. मध्य विद्यालय फतेहपुर के एचएम रवींद्र कुमार, मध्य विद्यालय मड़सरा के एचएम रामानंद ठाकुर, मध्य विद्यालय कमसड़ा के एचएम लाल बहादुर सिंह, मध्य विद्यालय दरौंदा के एचएम लाल बाबू सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सतजोड़ा के एचएम मोहन राम, ज्ञान लोक आवासीय स्कूल प्राचार्य ऋषि राज, न्यू वीणा मंटेसरी के संजीत कुमार सिंह, कोस्टल पब्लिक स्कूल के जेपी पंडित, डिवाइन पब्लिक स्कूल के देवेंद्र गिरि आदि शामिल थे.
जागरूकता को लेकर निकली बाइक रैली : बसंतपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर से शनिवार को शराबबंदी के समर्थन में आगामी 21 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला की सफलता व लोगों में जागरूकता को लेकर बाइक रैली निकाली गयी. बीडीओ किशोर कुमार व सीओ रंजीत कुमार की अगुआई में निकाली गयी रैली में शिक्षक, साक्षरता कर्मी, प्रखंड कर्मी, अंचल कर्मी, टोला सेवक व जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. रैली में शामिल लोग मद्य निषेध से संबंधित तख्तियां हाथों में लिये थे. रैली प्रखंड मुख्यालय से निकल कर स्टेट हाइवे 73 से कन्हौली, शहरकोला, नगरी, बसाव आदि गांवों का दौरा करते हुए पुनः मुख्यालय पहुंची. रैली में बीइओ विनय शंकर दुबे, एसआइ जेबी सिंह, राजेंद्र ठाकुर, प्रदीप कुमार सिंह,वशिष्ठ प्रसाद,मो अली आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement