सीवान : नगर थाने के पुराना बाटा मोड़ के समीप बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे एक महिला चोर ने अपने पति के साथ बाजार करने आयी, एक महिला के पर्स से दो हजार के 10 नोट निकाल लिये. जब महिला चोर रुपये निकाल रही थी, उसी दौरान एक रिक्शेवाले की नजर गयी, तो उसने महिला को बताया. उसके बाद लोगों ने महिला चोर को 20 हजार रुपये सहित मौके पर पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. हुसैनगंज थाने के सिधवल निवासी हसमुद्दीन ने बताया कि उनके घर में शादी है.
वे शादी का बाजार करने मां व पत्नी के साथ बाजार में आये थे. वे लोग पुराना बाटा मोड़ के समीप अभी उतरे ही थे कि उस महिला चोर ने पर्स से 20 हजार रुपये निकाल लिये. उन्होंने बताया कि महिला चोर को पुलिस को सौंप दिया गया. नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि महिला चोर का नाम शिवानी है, जो वाराणसी की रहनेवाली है.