हलकान दिल्ली से बिहार संपर्क क्रांति 12 व आम्रपाली 13 घंटे लेट से पहुंचीं, ट्रेनों की लेट-लतीफी से यात्रियों को हो रही है काफी परेशानी
Advertisement
कई ट्रेनें विलंब से पहुंचीं सीवान जंकशन
हलकान दिल्ली से बिहार संपर्क क्रांति 12 व आम्रपाली 13 घंटे लेट से पहुंचीं, ट्रेनों की लेट-लतीफी से यात्रियों को हो रही है काफी परेशानी सीवान : कड़ाके की ठंड व घने कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन सामान्य नहीं हो पाया है. मंगलवार को दिल्ली से आनेवाली बिहार संपर्क क्रांति 12 घंटे व आम्रपाली […]
सीवान : कड़ाके की ठंड व घने कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन सामान्य नहीं हो पाया है. मंगलवार को दिल्ली से आनेवाली बिहार संपर्क क्रांति 12 घंटे व आम्रपाली एक्सप्रेस 13 घंटे विलंब से आयी.
वहीं, दिल्ली जानेवाली 15707 आम्रपाली ट्रेन 08 घंटे, 15280 पुरबिया एक्सप्रेस 09 घंटा, 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ 02 घंटा, 13019 बाघ एक्सप्रेस 02 घंटा, 15027 मौर्य एक्सप्रेस 02 घंटा, 12553 अप वैशाली सुपर फास्ट 04 घंटा, 12554 वैशाली सुपर फास्ट 04 घंटा, 55020 सवारी गाड़ी 03 घंटा, 11124 ग्वालियर-बरौनी 06 घंटा,
11123 बरौनी-ग्वालियर 03 घंटा, 15210 जनसेवा एक्सप्रेस 04 घंटा, विलंब से सीवान जंकशन पहुंची. ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. पूछताछ काउंटर से भी रेलयात्रियों को लेट चल रहीं ट्रेनों की सही जानकारी नहीं मिल रही थी. कर्मचारियों का कहना था कि काफी देर से चल रहीं ट्रेनों का स्टेटस लेट से अपडेट किया जा रहा है.
बड़ी लाइन में आमान परिवर्तन के बाद छपरा-मशरक रूट पर शुरू हुआ परिचालन : सीवान. छपरा-थावे रेलखंड के छपरा-मशरक के मध्य आमान परिवर्तन का कार्य पूर्ण होने के फलस्वरूप छपरा कचहरी-मशरक के मध्य दो जोड़ी सवारी गाड़ियों का संचालन मंगलवार की सुबह से शुरू हो गया. उम्मीद है कि शीघ्र ही मशरक व थावे के बीच कार्य पूरा हो जाने के बाद सीवान-थावे-मशरक होकर छपरा जाने के लिए रेलयात्रियों को एक नया मार्ग मिल जायेगा.
करीब ढाई साल बाद कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी का माहौल है. मंगलवार से इस रूट पर दो जोड़ी सवारी गाड़ियों का परिचालन शुरू किया गया. वाराणसी मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि छपरा कचहरी से गाड़ी सं 55181 प्रातः 6.15 बजे प्रस्थान कर तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 6.26 बजे, खैरा से 6.37 बजे, बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 6.44 बजे, बहुआरा हाल्ट से 6.50 बजे, पटेरही से 6.57 बजे,
तेजपुरवा हाल्ट से 7.03 बजे, सिल्हौड़ी हाल्ट से 7.12 बजे, मढ़ौरा से 7.18बजे, टेढ़ा हाल्ट से 7.26 बजे, अगोधर हाल्ट से 7.33 बजे, शाम कौड़िया से 7.40 बजे, परसा केरवा हाल्ट से 7.46 बजे, गुणराजपुर धाम हाल्ट से 7.51 बजे छूट कर 08.00 बजे मशरक पहुंचेगी. वापसी यात्रा में गाड़ी सं 55182 मशरक से 8.45 बजे प्रस्थान कर गुणराजपुर धाम हाल्ट से 8.55 बजे, परसा केरवां हाल्ट से 8.59 बजे, शामकौड़िया से 9.07 बजे, अगोथर हाल्ट से 9.13 बजे, टेढ़ा हाल्ट से 9.19 बजे, मढ़ौरा 9.24 बजे, सिल्हौड़ी हाल्ट से 9.31 बजे, तेजपुरवा हाल्ट से 9.41 बजे, पटेरही से 9.46 बजे, बहुआरा हाल्ट से 9.54 बजे, बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 10.02 बजे, खैरा से 10.10 बजे, तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 10.20 बजे छूट कर 10.30 बजे छपरा कचहरी पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी सं 55183 छपरा कचहरी से शामः 17.15 बजे प्रस्थान कर तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 17.26 बजे, खैरा से 17.36 बजे, बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 17.44 बजे, बहुआरा हाल्ट से 17.49 बजे, पटेरही से 17.57 बजे, तेजपुरवा हाल्ट से 18.03 बजे, सिल्हौड़ी हाल्ट से 18.12 बजे, मढ़ौरा से 18.18 बजे, टेढ़ा हाल्ट से 18.26 बजे, अगोधर हाल्ट से 18.33 बजे, शाम कौड़िया से 18.40 बजे, परसा केरवा हाॅल्ट से 18.46 बजे, गुणराजपुर धाम हाल्ट से 18.51 बजे छूट कर 19.00 बजे मशरक पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में गाड़ी सं 55184 मशरक से 19.45 बजे प्रस्थान कर गुणराजपुर धाम हाल्ट से 19.55 बजे, परसा केरवां हाॅल्ट से 20.00 बजे, शामकौड़िया से 20.06बजे, अगोथर हाॅल्ट से 20.13 बजे, टेढ़ा हाल्ट से 20.19 बजे, मढ़ौरा से 20.24 बजे, सिल्हौड़ी हाॅल्ट से 20.31बजे, तेजपुरवा हाॅल्ट से 9.41 बजे, पटेरही से 20.46 बजे, बहुआरा हाॅल्ट से 20.54 बजे, बन्नी महम्मन पट्टी हाॅल्ट से 21.01 बजे, खैरा से 21.10 बजे, तेनुआ डुमरिया हाॅल्ट से 21.20 बजे छूट कर 21.30 बजे छपरा कचहरी पहुंचेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement