हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करते डीएम महेंद्र कुमार.
Advertisement
नशामुक्ति का किया समर्थन
हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करते डीएम महेंद्र कुमार. सीवान : नशामुक्ति के पक्ष में जनमत तैयार करने के लिए राज्य सरकार ने लोगों से 21 जनवरी को तैयार की जानेवाली मानव शृंखला को सफल बनाने की अपील की है. इसको लेकर मंगलवार को कलेक्टरेट परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इसमें हिस्सा लेते हुए लोगों […]
सीवान : नशामुक्ति के पक्ष में जनमत तैयार करने के लिए राज्य सरकार ने लोगों से 21 जनवरी को तैयार की जानेवाली मानव शृंखला को सफल बनाने की अपील की है. इसको लेकर मंगलवार को कलेक्टरेट परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इसमें हिस्सा लेते हुए लोगों ने नशामुक्ति के पक्ष में अपना संकल्प व्यक्त किया.
शराबबंदी के बाद अब नशामुक्त बिहार बनाने की ओर सरकार ने कदम बढ़ाया है. इसको लेकर जनजागरूकता के लिए लगातार सरकारी स्तर पर कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इसी क्रम में 21 जनवरी को पूरे राज्य में मानव शृंखला तैयार की जायेगी. इसको सफल बनाने के लिए कलेक्टरेट परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.
इसकी शुरुआत डीएम महेंद्र कुमार ने की. इसमें अपर समाहर्ता विधु भूषण चौधरी, जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष श्रीवास्तव, डीपीआरओ दिनेश कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी के अलावा कर्मचारी मौजूद रहे. हस्ताक्षर अभियान में यहां आये लोगों ने काफी संख्या में भाग लिया.
हस्ताक्षर अभियान में लिया हिस्सा
डीएम ने 21 जनवरी को राज्यस्तरीय मानव शृंखला में हिस्सा लेने की अपील की
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement