लकड़ीनबीगंज : प्रखंड के मुसेपुर गांव स्थित उच्च विद्यालय के प्रांगण में चल रहे डाॅ तपेश्वर पांडे टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को मगही की टीम ने महाराजगंज को एक रन से हरा दिया.
इस रोमांचक मैच को देखने के लिए लोगों की भीड़ रही. मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह व जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद्र सिंह ने किया.
मगही की टीम ने 124 रन बनाये. जवाब में महाराजगंज की टीम ने आठ विकेट खोकर 123 रन ही बना पायी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सरोज कुमार को दिया गया. मौके अधिवक्ता शिवकांत पांडे, अलसउद अहमद, राज किशोर मिश्र, राकेश चौबे, शहीद अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.