रघुनाथपुर : शहीद स्मृति मैदान में शहीद भगत सिंह क्लब द्वारा आयोजित एसबीएस कप राज्यस्तरीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे व अंतिम लीग मैच में मेजबान रघुनाथपुर ने समस्तीपुर को 20 रनों से हरा सेमीफाइनल मे पहुंचा. रघुनाथपुर की टीम ने 127 रन बनाये. जवाब में उतरी समस्तीपुर की टीम 107 रनों पर सिमट गयी.
मैन ऑफ द मैच रघुनाथपुर के इंद्रजीत यादव को दिया गया़ मैच के मुख्य अतिथि डाॅ नरेंद्र पाठक ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया.