सीवान : बिहार के सीवान जिले के बड़हरिया थाना अंतर्गत आलापुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर एक महिला सहित आठ अपराधियों को पांच अवैध हथियार और प्रतिबंधित मादक पदार्थ चरस के साथ एक अंतरजिला आपराधिक गिरोह के आठ सदस्यों को आज गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार शाह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कियेगये इन अपराधियों में रियाजुद्दीन, मो. अशरफ, अजय कुमार यादव, प्रदीप ततवा, निर्मल कुमार, मीरा मांझी और अजय यादव तथा एक महिला सदस्य शामिल हैं. उन्हाेंने बताया कि पुलिस ने इन अपराधियों को उस समय धर दबोचा जब वे उक्त गांव में छिपकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.
शाह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्टल, तीन देशी कट्टा, 17 कारतूस, लूटी गयी दो मोटरसाइकिल, 10 हजार रुपये नकद, दो स्वैप मशीन, 15 मोबााइल फोन तथा डेढ़ किलोग्राम चरस जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पूर्व में किन-किन आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता रही है इसके बारे में पता लगाया जा रहा है.