सीवान : जिले के आसांव थाने के धर्मखोर गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को आवेदन देकर अपनी अपहृत पुत्री की बरामदगी की गुहार लगायी है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि मेरे ही गांव के विकास प्रसाद, छोटू कुमार पटेल और प्रदीप कुमार द्वारा 22 अक्तूबर को बाजार से लौटने के दौरान बाइक से अगवा कर लिया गया था.
02 नवंबर को बरामदगी के बाद अपहर्ताओं ने पुन: 06 दिसंबर का फिर अपहरण कर लिया. उन्होंने आरोप लगाया है कि दूसरी बार अपहरण किये जाने के बाद भी अपहरणकर्ता खुलेआम घूम रहे है. उन्होंने जिले के दोनों वरीय पदाधिकारियों से न्याय की गुहार लगायी है.