बड़हरिया : बड़हरिया व महादेवा ओपी पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर बड़हरिया थाना क्षेत्र के आलापुर गांव की एक युवती समेत दो कुख्यात अपराधियों को हथियार समेत धर दबोचा. विदित हो कि चार जनवरी को हथियार से लैस अपराधियों ने बंधन बैंक के बड़हरिया की शाखा के कर्मचारी संजीव चौरसिया को थाना क्षेत्र के हथिगाईं में गोली मार कर करीब एक लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया था. पुलिस ने थाना कांड संख्या -2/17 के तहत लूट का मामला दर्ज कर तलाशी जारी कर दी थी.
थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्र के नेतृत्व में महादेवा ओपी व बड़हरिया ने रविवार को तड़के छापेमारी कर थाना क्षेत्र के आलमपुर की मीरा कुमारी, पड़रौना के सोनू उर्फ अशरफ व सराय ओपी थाना क्षेत्र के कुख्यात रेयाजुद्दीन को आग्नेयास्त्र व लूट के बैग के साथ महिला पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया. लुटेरों के पास लूट की कुछ राशि व रुपये जमा करने वाली मशीन भी बरामद कर ली गयी है. लूट की घटना के मात्र चार दिन के अंदर पुलिस ने अपराधियों को दबोच कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. हालांकि पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.