Advertisement
संक्रांति को लेकर सजने लगा तिलकुट का बाजार
तिलकुट बनाते कारीगर. सीवान : अब मकर संक्रांति में 10 दिन समय रह गये हैं. इसको लेकर शहर के चौक-चौराहे पर दुकान सज गयी है. कहीं चावल व चिउरा सहित मीठा की बिक्री हो रही है, तो कहीं तिलकुट का निर्माण चल रहा है. सभी चौक-चौराहे पर तिलकुट की खुशबू फैलने लगी है. हर कोई […]
तिलकुट बनाते कारीगर.
सीवान : अब मकर संक्रांति में 10 दिन समय रह गये हैं. इसको लेकर शहर के चौक-चौराहे पर दुकान सज गयी है. कहीं चावल व चिउरा सहित मीठा की बिक्री हो रही है, तो कहीं तिलकुट का निर्माण चल रहा है. सभी चौक-चौराहे पर तिलकुट की खुशबू फैलने लगी है. हर कोई इसका खरीदारी करते नजर आ रहा है. दुकानदार रमेश साह ने बताया कि इस बार अन्य वर्षों से सामान की कीमत में कुछ बढ़ोतरी हुई है. इससे बाजार में रौनक दिखने लगी है. वहीं नगर के जेपी चौक के समीप गया से आये कारीगरों द्वारा तिलकुट का निर्माण किया जा रहा है.
दुकानदार मुन्ना कुमार बताते हैं कि मकर संक्रांति को लेकर तिलकुट की बिक्री बढ़ गयी है. यहां पर खोया व मावा वाले तिलकुट की भी बिक्री की जा रही है. जीरादेई प्रखंड के पंडित कामेश्वर मिश्र ने बताया कि इस बार की मकर संक्रांति पर विशेष संयोग बन रहा है.
इस बार मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement