सीवान : बिहार के सीवान जिले में प्रेम प्रसंग में एक युवती को गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक घटना जिले के शाहपुर मठिया गांव की है. स्थानीय लोगों की मानें तो एक सिरफिरे युवक के साथ युवती का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. युवक पीड़ित युवती के गांव का ही रहने वाला बताया जा रहा है. घरवालों द्वारा युवती की शादी दूसरे जगह तय कर दिये जाने के बाद से युवक नाराज चल रहा था. आज अचानक उसने युवती को मिलने के लिये बुलाया और उस पर गोली चला दी. युवती को गंभीर स्थिति में इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वहीं दूसरी ओर कई लोग प्रेम-प्रसंग की घटना मानने से इनकार कर रहे हैं. स्थानीय लोगों में कुछ लोगों का कहना है कि युवक अपराधी है और उसने जान बुझकर युवती पर गोली चलायी है. जबकि कई लोगों का कहना है कि युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब परिवार वालों को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने युवती की शादी किसी दूसरे गांव में तय कर दी. इस बात से युवक नाराज चल रहा था. उसने बदला लेने के लिये युवती पर गोली चलायी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.