28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये सिरे से वीएसएस का गठन

नवंबर 2016 में समाप्त हो चुका है विद्यालय शिक्षा समिति का कार्यकाल सीवान : पुराने विद्यालय शिक्षा समिति के गठन की मियाद खत्म होने के बाद जिले के 2127 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नये सिरे से विद्यालय शिक्षा समिति का गठन किया जायेगा. विभाग ने इस संबंध में पत्र जारी कर सभी विद्यालयों को […]

नवंबर 2016 में समाप्त हो चुका है विद्यालय शिक्षा समिति का कार्यकाल

सीवान : पुराने विद्यालय शिक्षा समिति के गठन की मियाद खत्म होने के बाद जिले के 2127 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नये सिरे से विद्यालय शिक्षा समिति का गठन किया जायेगा. विभाग ने इस संबंध में पत्र जारी कर सभी विद्यालयों को आवश्यक दिया निर्देश दिया है. वीएसएस के गठन की जिम्मेवारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व संकुल समन्वयक को सौंपी गयी है. जनवरी के अंत तक समिति का गठन कर लेना है. बताते चलें कि बच्चों के मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा नियमावली 2011 के भाग पांच के अधिनियम की धारा 21 एवं 22 के प्रयोजनार्थ विद्यालय शिक्षा समित के गठन का प्रावधान है
इसमें प्रधानाध्यापक व जनप्रतिनिधि सहित 17 सदस्य होते हैं. समिति का काम विद्यालय व समाज को साथ-साथ लेकर बच्चों का विकास करना है. समिति का कार्यकाल तीन वर्षों का होता है. वर्ष 2013 के नवंबर में समिति का गठन किया गया था. इसकी मियाद पिछले वर्ष नवंबर में समाप्त हो गयी. नयी समिति का चुनाव होने तक पुरानी समिति ही कार्य करेगी.
क्या है कार्य
विद्यालय शिक्षा समिति का काम विद्यालय के संचालन, पोषक क्षेत्र के छह से 14 आयु वर्ग के बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराना, एमडीएम की व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्णय लेना एवं पर्यवेक्षण करना, विद्यालय विकास योजना को तैयार करना, विद्यालय को प्राप्त होनेवाले विभिन्न अनुदानों के व्यय का प्रस्ताव एवं संपुष्टि करना व अभिभावकों एवं विद्यालय के शिक्षकों के साथ बैठक सुनिश्चित कराना तथा समाज से विद्यालय विकास हेतु अंशदान प्राप्त करना है.
स्कूल के सफल संचालन की महत्वपूर्ण कड़ी
समिति की समय सीमा खत्म होने के बाद इसके चुनाव की जिम्मेवारी बीइओ व समन्वयक को सौंपी गयी है. विद्यालय के सफल संचालन की यह एक महत्वपूर्ण कड़ी है. विभाग जनवरी के अंतिम सप्ताह तक सभी विद्यालयों में समिति के गठन का प्रयास कर रहा है. इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है.
राजकुमार, डीपीओ एसएसए सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें