पहल जल्द ही होगा कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजन, आत्मा को विभाग से आया पत्र
Advertisement
30 युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण
पहल जल्द ही होगा कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजन, आत्मा को विभाग से आया पत्र सीवान : जिले के युवाओं के लिए खुशखबरी है. अब जल्द ही युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत नकदी फसल के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए विभाग में आवेदन लेने का प्रक्रिया भी शुरू होनेवाली है. यह प्रशिक्षण […]
सीवान : जिले के युवाओं के लिए खुशखबरी है. अब जल्द ही युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत नकदी फसल के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए विभाग में आवेदन लेने का प्रक्रिया भी शुरू होनेवाली है. यह प्रशिक्षण सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए करने जा रही है. इसको लेकर आत्मा को पत्र भी विभाग से मिल चुका है. पत्र मिलने के बाद इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है, ताकि जल्द से जल्द प्रशिक्षण का आयोजन किया जा सके. इस प्रशिक्षण के बाद युवा किसान अपने यहां नकदी फसलों का उत्पादन कर स्वरोजगार को प्राप्त कर सके. इससे कई लोगों प्रत्यक्ष और अप्रत्येक्ष रूप से रोजगार मिल सकेगा.
आवेदन मिलने के बाद होगा चयन : नकदी फसलों को उत्पादन को लेकर होने वाले प्रशिक्षण के लिए पहले सभी प्रखंडों के युवा विभाग में आवेदन करेंगे. इनमें से 30 लोगों का चयन किया जायेगा, जिन्हें प्रशिक्षण आयोजित कर प्र्रशिक्षण दिया जायेगा. इस प्रशिक्षण में स्वरोजगार के लिए नकदी फसलों के उत्पादन करने के बारे में कृषि विशेषज्ञों द्वारा जानकारियां दी जायेंगी. इससे युवा वर्ग के लोग आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकेंगे. इसके लिए बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान से पत्र आया हुआ है.
मैट्रिक पास युवाओं को मिलेगी प्राथमिकता : इस प्रशिक्षण में मैट्रिक पास युवाओं को प्राथमिकता विभाग देगा. इस प्रशिक्षण के बाद युवा अपने खेतों में नये-नये तरीके से खेती कर सकेंगे. इससे युवाओं को रोजगार के लिए भटकना नही पड़ेगा. इससे कम योग्यता जिनके पास होगी, उन्हें प्रशिक्षण का मौका विभाग नहीं देगा. ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में इसको लेकर खुशी देखी जा रहा है कि वे सब प्रशिक्षण पाकर नयी तकनीक से खेती करेंगे. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें पपीता, जैविक, औषधीय, वर्मी कंपोस्ट तैयार करना, मशरूम, विभिन्न सब्जियां सहित अन्य नकदी फसलों का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
आत्मा विभाग कार्यालय.
स्वरोजगार में यह प्रशिक्षण होगा काफी लाभदायक, सभी प्रखंडों के युवाओं से लिया जायेगा आवेदन
विभागीय प्रक्रिया जारी
युवाओं को स्वरोजगार को लेकर नकदी फसलों का प्रशिक्षण दिया जाना है. इसके लिए 30 युवाओं को पहले चरण में प्रशिक्षण दिया जायेगा. जल्द ही इसके लिए आवेदन लिया जायेगा. विभागीय प्रक्रिया चल रही है.
केके चौधरी, परियोजना निदेशक आत्मा सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement