महाराजगंज : नोटबंदी के बाद बैंक और एटीएम के बाहर लगनेवाली भीड़ में कुछ कमी दिखने लगी है. करेंसी का फ्लो बढ़ने से स्थिति में कुछ सुधार हुई है. मंगलवार को ग्राहकों ने अधिकतर बैंकों से नकदी की निकासी की. हालांकि बैंकों ने एक बार फिर अपने ही स्तर से लिमिट तय कर ग्राहकों को भुगतान किया. उधर, ग्रामीण बैंक,
बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, आइडीबीआइ में दोपहर में थोड़ी देर के लिए नकदी का संकट छाया रहा. ग्राहकों को डिमांड के अनुरूप कैश नहीं मिला. एटीएम से चार हजार रुपये ही मिल रहे हैं. पांच सौ के नोट का बैंक काउंटर या एटीएम में किल्लत है. कई बैंकों द्वारा छोटे नोट के रूप में 10, 20 और 50 रुपये ग्राहकों को थमाये जा रहे हैं. दो हजार का नोट मिलने से लोगों को अब भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.