35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएसएस और एनसीसी ने बढ़ाया कॉलेज का मान

छपरा(नगर) : जगदम कॉलेज का स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया. उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, पूर्व प्राचार्य प्रो.हरिकिशोर पाण्डेय, प्रो. केके द्विवेदी तथा प्राचार्य डॉ. केके बैठा के द्वारा महाविद्यालय के संस्थापक स्व. प्रभुनाथ सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ स्थापना दिवस समारोह का विधिवत उद्घाटन हुआ. प्राचार्य द्वारा स्थापना […]

छपरा(नगर) : जगदम कॉलेज का स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया. उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, पूर्व प्राचार्य प्रो.हरिकिशोर पाण्डेय, प्रो. केके द्विवेदी तथा प्राचार्य डॉ. केके बैठा के द्वारा महाविद्यालय के संस्थापक स्व. प्रभुनाथ सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ स्थापना दिवस समारोह का विधिवत उद्घाटन हुआ.

प्राचार्य द्वारा स्थापना दिवस समारोह में उपस्थित आगंतुक अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर किया गया. स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो. हरिकिशोर पाण्डेय ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को नववर्ष की शुभकामना दी साथ ही महाविद्यालय के विकास और शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ कराने के लिए महाविद्यालय प्रबंधन को प्रेरित किया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.के बैठा ने इस अवसर पर महाविद्यालय के विगत एक साल की गतिविधियों से समारोह में उपस्थित लोगों को अवगत कराया. उन्होंने नए साल में महाविद्यालय को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लेते हुए छात्र-छात्राओं को नियमित क्लास करने और महाविद्यालय के प्रतिष्ठा को बढ़ाने की अपील की.

: प्राचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट कार्ड में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कैडेट्स और एनसीसी यूनिट के कैडेटों की जम कर तारीफ़ करते है कहा कि दोनों यूनिट ने विगत एक साल में कई साकारात्मक गतिविधियों से महाविद्यालय का नाम रौशन किया है. आने वाले दिनों में एनएसएस और एनसीसी कॉलेज की खास पहचान बनकर उभरेगी.
रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन : स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. एनएसएस कैडेट्स ने समूह नृत्य, गायन, तथा कैसट डांस के एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. इस अवसर चन्द्रमा सिंह, मदन सिंह, डॉ.विद्यावाचस्पति त्रिपाठी, डॉ.चिरंजीवी लोचन, मंटु कुमार यादव समेत कॉलेज के प्राध्यापक, कर्मचारी, एनएसएस एवं एनसीसी कैडेट एवं सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें