रघुनाथपुर : नववर्ष के पहले दिन रविवार को धूप खिलने से लोगों में चहलकदमी बढ़ गयी. हमेशा की तरह इस साल भी पिकनिक मनाने लोग गांव से बाहर गये़ वहीं, कुछ लोग देवी-देवताओं की पूजा करने के लिए क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिरों पर गये, तो कुछ दियारे में अपनी मित्रमंडली के साथ अपने मनपसंद पकवान बना कर खाने गये़ रविवार को रघुनाथपुर से दर्जनों टोली में युवा थावे, मेहंदार, रतन ब्रह्म स्थान गभीरार, सीवान, कुशीनगर, तरकुलहा, रामकोला, आमी,
पटना गोरखपुर आदि जगहों पर घूमने को निकले़ वहीं, टूर के दौरान डीजे आदि भी साथ ले गये. दिन भर खाकर मस्ती करने के मूड में दिखे. नये साल की बधाई देने लगे़ लोगों में बधाई देने की होड़-सी मची थी. इसके लिए मोबाइल में मैसेज, व्हाट्सएप आदि सोशल साइटों की मदद से नये साल की शुभकामना देने का सिलसिला दिन भर चला़ वहीं थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि नये साल के पहले दिन का त्योहार शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो गया.