सीवान : नववर्ष का स्वागत पूरे जिलेवासियों ने अलग-अलग ढंग से किया़ कोई रंगोली, तो कोई पटाखा, तो कोई पार्टी मना कर इसी दौरान बच्चे भी नववर्ष की तैयारी में पीछे नही दिखाई दिये और नये वर्ष का स्वागत अपने ढंग से किया. शहर के रामनगर स्थित वर्मा सिंह के यहां का नजारा कुछ इसी तरह का था, जहां देखने लायक था.
यहां बच्चे से बूढ़े तक नववर्ष के स्वागत की तैयारी अपने ढंग से की जहां अलग-अलग जगहों से रहने वाले सभी लोगों ने मिल कर नये वर्ष का स्वागत घर के बच्चों के साथ न्यू इयर 2017 का केक काट किया़ वहीं शहर के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान डॉन बॉस्को हाइस्कूल की छात्रा सुप्रिया कुमारी, छात्र सौरभ कुमार, डीवीएम पब्लिक स्कूल की छात्रा कृति, सोनाक्षी, आकृति मिश्र आदि बच्चों ने सबको हैप्पी न्यू इयर का विश करते हुए आतिशबाजी की़ वहीं उपस्थित युवा व्यवसायी चंदन कुमार सिंह, शाखा प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार, डॉ अनिता कुमारी, रामाधार मिश्र, प्रदीप कुमार, साइंस एकेडमी के गणित के शिक्षक संजीव कुमार, अजय कुमार ने भी एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई दी़