Advertisement
12 तक सभी लंबित आवेदनों को निबटाएं
समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की हुई बैठक सीवान : शुक्रवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक उपविकास आयुक्त राजकुमार की अध्यक्षता में हुई. तीन महीने बाद होनेवाली इस बैठक में सभी योजनाओं से जुड़े जिलास्तरीय पदाधिकारी तथा सभी बैंकों के जिला समन्वयक सम्मिलित हुए. […]
समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की हुई बैठक
सीवान : शुक्रवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक उपविकास आयुक्त राजकुमार की अध्यक्षता में हुई. तीन महीने बाद होनेवाली इस बैठक में सभी योजनाओं से जुड़े जिलास्तरीय पदाधिकारी तथा सभी बैंकों के जिला समन्वयक सम्मिलित हुए.
बैठक के शुरू में ही तीन बैंकों द्वारा अपना प्रगति प्रतिवेदन लीड बैंक में नहीं जमा करने के कारण उपविकास आयुक्त तथा भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक प्रवीण कुमार ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने यूनाइटेड बैंक, एचडीएफसी बैंक तथा एक्सिस बैंक के अधिकारियों को ऐसी भूल दोबारा नहीं करने की हिदायत दी . जिले का वार्षिक ऋण वितरण का लक्ष्य 2604 करोड़ के सापेक्ष उपलब्धि 836 करोड़ की हो पायी.
जो लगभग 32% है. सितंबर तक 50% की उपलब्धि अपेक्षित थी. अध्यक्ष ने ऋण वितरण बढ़ाने का निर्देश दिया. उप विकास आयुक्त ने सभी बैंक शाखाओं के नाम के लंबित आवेदनों की संख्या की सूची देने को कहा. उन्होंने बैंक प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिया कि 12 जनवरी 2017 तक ऐसे सभी लंबित आवेदनों का निस्तारण कर लें. इसकी समीक्षा मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के पूर्व स्वयं जिला पदाधिकारी करेंगे. वहीं, बिहार सरकार और नाबार्ड के सहयोग से बिहार को अंडा उत्पादन में आत्मनिर्भर करने के लिए जिले को अंडा उत्पादन की 200 इकाइयां स्थापित कराने का लक्ष्य है.
डीडीएम नाबार्ड ने अवगत कराया कि विजया बैंक जिले का प्रथम बैंक है, जिसने ऐसी 5 इकाइयों की स्थापना के लिए लगभग 2 करोड़ का ऋण स्वीकृत किया है. उन्होंने अन्य बैंकों से भी उपलब्ध आवेदन पत्रों पर शीघ्र निर्णय लेने के लिए कहा क जीविका के जिला परियोजना अधिकारी ने अवगत कराया कि अब तक 1340 समूहों को बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृत हुआ है.
इधर नोटबंदी के दौरान बैंक न समूहों के खाते समय से खोल पा रहे हैं और न ही पात्र समूहों को ऋण वितरण कर रहे हैं. बैठक में मुख्य रूप से जिला मत्स्यपालन पदाधिकारी मनीष श्रीवास्तव, जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र वर्मा, जिला पशुपालन पदाधिकारी, निदेशक आर सेटी, काउंसेलर एफएलसीसी, मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक विजय कुमार तथा उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक-ओपी उपाध्याय उपस्थित थे. उपविकास आयुक्त ने अग्रणी जिला प्रबंधक श्री रंजीत सिंह को निर्देश दिया कि अगली बैठक जनवरी के चौथे सप्ताह में कराना सुनिश्चित करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement