Advertisement
सप्ताह में एक दिन अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांग शिविर
सीवान : जिले के लोगों को अब दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जिला मुख्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सप्ताह में एक दिन जिले के किसी एक पीएचसी में दिव्यांग शिविर लगाने का निर्णय लिया है. प्रत्येक पीएचसी व रेफरल अस्पतालों में एक दिन का शिविर आयोजित करने के […]
सीवान : जिले के लोगों को अब दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जिला मुख्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सप्ताह में एक दिन जिले के किसी एक पीएचसी में दिव्यांग शिविर लगाने का निर्णय लिया है. प्रत्येक पीएचसी व रेफरल अस्पतालों में एक दिन का शिविर आयोजित करने के लिए विभाग ने माइक्रो प्लान तैयार कर लिया है.
शिविर में दिव्यांगों की जांच के लिए सात डॉक्टरों की एक टीम बनायी गयी है. इस टीम में आंख की जांच के लिए डॉ अनिल कुमार सिंह व डॉ आरसी ठाकुर, इएनटी के लिए डॉ प्रदीप कुमार,आॅर्थोपेडिक्स के लिए डॉ विनय चंद्र वर्मा, डॉ नागेंद्र शर्मा, डॉ हबीबुल्लाह व डॉ अभय कुमार को रखा गया है. पीएचसी में आयोजित होने वाले इस दिव्यांग शिविर के अलावा जिले में प्रत्येक महीने के अंतिम सप्ताह के सोमवार को होने वाला जांच शिविर पूर्व की तरह ही आयोजित किया जायेगा. पीएचसी में होने वाले जांच शिविर में दिव्यांगों को शिविर में ही प्रमाणपत्र जारी कर दिया जायेगा. यह शिविर सात जनवरी से शुरू होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement