Advertisement
बिजली से रोशन हुए 20% नये परिवार
जितेंद्र उपाध्याय सीवान : वर्ष 2016 अब समाप्ति की ओर है. विकास के मामले में वर्षभर के सफर का अवलोकन करने पर विद्युतीकरण की राह में जिले ने लंबी दूरी तय की है. इसके तहत वर्ष भर में बिजली से वंचित अड़तालीस हजार परिवार विद्युतीकरण होने से रोशन हुए. यह आंकड़ा अब तक के विद्युत […]
जितेंद्र उपाध्याय
सीवान : वर्ष 2016 अब समाप्ति की ओर है. विकास के मामले में वर्षभर के सफर का अवलोकन करने पर विद्युतीकरण की राह में जिले ने लंबी दूरी तय की है. इसके तहत वर्ष भर में बिजली से वंचित अड़तालीस हजार परिवार विद्युतीकरण होने से रोशन हुए. यह आंकड़ा अब तक के विद्युत पोषित परिवारों का 20 फीसदी हिस्सा है. हालांकि अब भी जिले के तकरीबन दो लाख परिवारों तक बिजली की रोशनी पहुंचाने की चुनौती विभाग के सामने बरकरार है. बिजली से वंचित होने के कारण तकरीबन एक दशक पूर्व तक जिले के अधिकतर गांव ढिबरी से रोशन होते रहे हैं. समय के साथ विद्युत विभाग में सुधार का नतीजा रहा कि कल तक अंधेरे में रहनेवाले शहर से लेकर गांव अब दुधिया रोशनी से जगमगाने लगे हैं.
तेजी से विद्युतीकरण के क्षेत्र में हुए कार्य का नतीजा है कि अब हजारों परिवार को बिजली मिल रही है. आंकड़ों में वर्ष 2016 के विद्युत विभाग के कार्यों पर नजर दौड़ाएं तो बिजली के इंतजार में उम्मीद लगाये 48 हजार परिवारों को कनेक्शन हासिल हुए हैं, जिसमें 39 हजार बीपीएल व 9 हजार सामान्य परिवार हैं. यह आंकड़ा अब तक के विद्युतीकरणयुक्त परिवारों का बीस फीसदी हिस्सा है. इसके चलते अब प्रतिमाह 3 लाख 22 हजार यूनिट बिजली की खपत हो रही है. बीते वर्ष यह आंकड़ा 2 लाख 76 हजार यूनिट का था.
बिजली चोरी रोकने को चला अभियान : अधिक-से- अधिक परिवारों को विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित करने के प्रयास के साथ ही बिजली चोरी रोकने के लिए भी कदम उठाये गये. इसमें बकाये का भुगतान न करने पर 4650 कनेक्शन काटे गये. इसमें सबसे अधिक सीवान ग्रामीण सब डिविजन क्षेत्र में 328 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी व 2976 का कनेक्शन कटा.
इसी तरह महाराजगंज क्षेत्र में 117 लोगों पर प्राथमिकी व 1100 कनेक्शन कटा, मैरवा क्षेत्र में 61 पर प्राथमिकी व 668 का कनेक्शन कटा व सीवान नगर क्षेत्र में 89 प्राथमिकी व 1314 लोगों का कनेक्शन काटा गया. जिले भर के आंकड़ों में बिजली चोरी के मामले में 711 लोगों पर प्राथमिकी हुई. 61 लाख रुपये जुर्माने के रूप में वसूल हुए. इसके अलावा निर्धारित अधिभार से अधिक का उपभोग करने व घरेलू कनेक्शन लेकर व्यावसायिक प्रयोग करने संबंधित मामले में 350 लोगों पर कार्रवाई हुई व 30 लाख जुर्माने के रूप में वसूल किये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement