तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर गांव निवासी छोटे लाल चौधरी के पत्नी ज्ञांति देवी को अनुसंधानकर्ता सहायक अवर निरीक्षक नकुल प्रसाद ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को घर से छापेमारी करते हुए शराब बेचने व बनाने के नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. जिसे सोमवार को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. बतादें की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने दीन दयालपुर गांव में 12 दिसंबर को छापेमारी किया. छापेमारी के दौरान धधकती भट्ठी छोड़ कर शराब कारोबारी पुलिस जीप देखते ही फरार हो गये थे.
छापेमार दल में शामिल अवर निरीक्षक सैयद अंसारी ने अर्ध निर्मित शराब को नष्ट करते हुए चुलायी की देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण को जब्त करते हुए थाना लाया. जिसमें शराब कारोबारियों की पहचान करते हुए पुलिस ने थाना कांड संख्या 318/16 दर्ज करते हुए दीनदयालपुर गांव निवासी छोटे लाल चौधरी व उनकी पत्नी ज्ञांति देवी समेत आधा दर्जन को आरोपित किया गया था. जिसमें पुलिस ने इसी मामले में छोटे लाल चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
गिरफ्तार महिला कारोबारी ज्ञांती देवी ने बताया की छापेमारी के बाद थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक नकुल प्रसाद ने हमसे केस में नाम नहीं होने की बात की मांग कर रहे थे. रुपये नहीं देने पर हमें गिरफ्तार कर लिया गया.