36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुहासे से लेट से चल रहीं ट्रेनें

ग्वालियर-बरौनी 17 व मौर्यध्वज सात घंटे आयी विलंब से ठंड में स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार करते रहे यात्री सीवान : घने कुहासे व कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी होने छपरा-सीवान-गोरखपुर रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन काफी प्रभावित हुआ. एक्सप्रेस व सुपरफॉस्ट ट्रेनों की रफ्तार धीमी होने के साथ पैसेंजर ट्रेनों के पहियों […]

ग्वालियर-बरौनी 17 व मौर्यध्वज सात घंटे आयी विलंब से

ठंड में स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार करते रहे यात्री
सीवान : घने कुहासे व कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी होने छपरा-सीवान-गोरखपुर रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन काफी प्रभावित हुआ. एक्सप्रेस व सुपरफॉस्ट ट्रेनों की रफ्तार धीमी होने के साथ पैसेंजर ट्रेनों के पहियों की रफ्तार भी कम हो गयी है.ग्वालियर से बरौनी को जाने वाली 11124 ट्रेन 17 घंटे व मौर्यध्वज ट्रेन सात घंटे विलंब से सीवान पहुंची.
बरौनी से नयी दिल्ली को जाने वाली 12553 वैशाली ट्रेन तीन घंटे,13019 बाघ एक्स.साढ़े तीन घंटे, 13020 बाघ एक्स. तीन घंटे, 15279 पुरबिया एक्सप्रेस डेढ़ घंटा,12522 राप्ती सागर पांच घंटा, 12203 गरीब रथ दो घंटे विलंब से सीवान जंकशन पहुंचीं.कड़ाके की ठंड में रेल यात्री सीवान जंकशन पर अपनी ट्रेनों के आने का इंतजार कर रहे थे. यात्रियों को अपने ट्रेनों की सही जानकारी भी नहीं मिल पा रही थी. पूछताछ काउंटर के कर्मचारियों ने बताया कि ऑन लाइन जानकारी कई ट्रेनों की उपलब्ध नहीं होने से वे यात्रियों को सही जानकारी नहीं दे पा रहे हैं. दिन में कुछ समय के लिए धूप निकली, लेकिन तुरंत कुहासा छा जाने से परेशानियां बढ़ गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें