रघुनाथपुर : बिजली विभाग के निर्देश पर जेइ हरेराम नारायण ने तीन मानव बलों के साथ थाना क्षेत्र के नरहन पंचायत स्थित नवादा बनकट में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दो लोगों पर अर्थदंड लगाते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें श्रीनिवास मिश्रा पर 48680 रुपये तथा विजय मिश्र पर 34255 रुपये का अर्थदंड लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जांच के दौरान श्रीनिवास मिश्र के यहां बिना कनेक्शन के टोका फंसा के वाटर प्यूरिफायर प्लांट का संचालन पाया, तो विजय मिश्र के यहां भी बिना कनेक्शन के बिजली प्रयोग की जा रही थी. इस दौरान मानव बल बालेश्वर शाही , सोनु कुमार मांझी, पंकज कुमार सिंह मौजूद थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.