27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोज नियम बदलने से उपभोक्ता परेशान

बदलाव . कैशलेस ट्रांजैक्शन की तरफ रुख कर रहे हैं व्यवसायी सीवान : नोटबंदी के बाद केंद्र सरकार द्वारा बार-बार किये जा रहे नियम में बदलाव के कारण अब उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं. कभी कोई नियम की घोषणा की जा रही है, तो कभी उस नियम पर रोक भी लगा दी जा रही है. […]

बदलाव . कैशलेस ट्रांजैक्शन की तरफ रुख कर रहे हैं व्यवसायी

सीवान : नोटबंदी के बाद केंद्र सरकार द्वारा बार-बार किये जा रहे नियम में बदलाव के कारण अब उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं. कभी कोई नियम की घोषणा की जा रही है, तो कभी उस नियम पर रोक भी लगा दी जा रही है. नगर के सभी बैंकों में उपभोक्ता राशि की निकासी या जमा करने पहुंच रहे हैं. वे बैंक में नये-नये नियमों को सुन कर परेशान हो रहे हैं. इससे अब उन लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. इसके कारण प्रतिदिन बैंकों में कर्मी व इनके बीच विवाद की स्थिति बनी रह रही है.
इधर, व्यवसायी लोग पर्याप्त राशि बैंक से नहीं मिलने के कारण कैशलेस की तरफ रुख कर रहे हैं. ताकि नियमों का व्यापार पर असर न पड़े और उनका व्यापार प्रभावित न हो सके. दो दिन पूर्व सरकार ने कहा था कि अब केवल एक बार में ही 5000 से कम या उससे जमा करने के लिए बैंक के अधिकारी इंटरव्यू लेंगे. इसमें भी सरकार ने सुधार कर दिया है, ताकि लोगों को परेशानियां नहीं हो सके. वहीं जिन खाताें को केवाइसी से नहीं जोड़ा गया है, उन्हें केवाइसी कराने के बाद ही पुरानेवाले नोट लिये जायेंगे. जन-धन खाते को भी इसमें शामिल किया गया है.
दुकान चलाने में हो रही परेशानी
सदर प्रखंड के चनउर के रामनाथ कहते हैं कि आज हम सेंट्रल बैंक गये थे. यहां नये-नये नियम सुन कर हम परेशान हो गये. काफी कुछ तो कभी कुछ बैंक वाले नियम बता रहे हैं. रोज-रोज नियम में हो रहे बदलाव से हम सभी को काफी परेशानियां हो रही है. इसी तरह सरसर के राकेश चौबे ने कहा कि स्टेट बैंक गये थे.
वहां भी पहले तो लाइन में लगना पड़ा व जब पैसा जमा करने गये, तो मालूम चला कि एक बार में ही अब रुपये जमा होंगे, तो हम लौट गये, क्योंकि सरकार ने 30 दिसंबर तक समय ही दिया है. अब जो राशि है, उसे एक साथ लेकर जमा करूंगा. नयी बस्ती के शैलेंद्र कहते हैं कि अब दुकान चलाने में भी परेशानियां हो रही हैं. इसी कारण कोई काम मशीन के माध्यम से ही कर रहा हूं. जिला मुख्यालय में आयोजित प्रशिक्षण के बाद सभी दुकानदार मशीन लगाने की तरफ रुख कर रहे हैं, ताकि उपभोक्ताओं को परेशानियां नहीं हो सके.
गुरुवार को बैंक में लाइन में लगे उपभोक्ता.
सामान्य हो रही स्थिति
स्थिति सामान्य हो रही है. उपभोक्ता सरकार के उद्देश्य के अनुरूप कैशलेस को अपना रहे हैं. कम नकदी से अपने कार्य करने की तरफ अग्रसर हो रहे हैं. उम्मीद है कि 30 दिसंबर के बाद बैंकों में राहत होगी व सीमा में उपभोक्ताओं के लिए सुधार हो सकता है.
रंजीत सिंह, अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें