महाराजगंज : अपर समाहर्ता विदुभूषण चौधरी ने महाराजगंज अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई अभिलेखों को अद्यतन नहीं होने पर महाराजगंज के सीओ रवि राज को फटकार लगायी.
Advertisement
राजस्व वसूली में लाएं तेजी : अपर समाहर्ता
महाराजगंज : अपर समाहर्ता विदुभूषण चौधरी ने महाराजगंज अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई अभिलेखों को अद्यतन नहीं होने पर महाराजगंज के सीओ रवि राज को फटकार लगायी. भूमि विवाद के कई मामलों के अवलोकन के दौरान उसे अविलंब निबटाने का निर्देश दिया. एडीएम श्री चौधरी ने कहा, अंचल में 77 गांव […]
भूमि विवाद के कई मामलों के अवलोकन के दौरान उसे अविलंब निबटाने का निर्देश दिया. एडीएम श्री चौधरी ने कहा, अंचल में 77 गांव व एक नगर पंचायत व भजुआ और भगौछा बे चिरागों गांव है. संख्या के अनुसार राजस्व की वसूली कम होती है. गांव के लोगों के पास वसूली करने नहीं जाते हैं. इस कारण राजस्व वसूली कम हो रही है. अभियान बसेरा के तहत सुयोग्य श्रेणी के आवास विहीन आवेदकों के प्रगति प्रतिवेदन की जांच की. अलावा इसके रोकड़ बही, अभियान जल निकाय
संरक्षण, ऑपरेशन भूमि दखल-दहानी, अतिक्रमण, दाखिल-खारिज, सेवा पुस्तक, सैरात आदि पंजी की जांच की. मौके पर सुरेश कुमार श्रीवास्तव, अनुसेवी कनिमुल्लाह, अंचल नाजिर आदि अंचल के कर्मी उपस्थित थे.
एडीएम ने किया अंचल कार्यालय का निरीक्षण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement