विरोध. मंडल कारा में बंद कैदी की मौत के बाद लोगों में आक्रोश, लापरवाही का लगा आरोप
Advertisement
छावनी में तब्दील रहा सदर अस्पताल
विरोध. मंडल कारा में बंद कैदी की मौत के बाद लोगों में आक्रोश, लापरवाही का लगा आरोप लोगों का आक्रोश देख बुलानी पड़ी पुलिस मृत बंदी का मेडिकल बोर्ड ने कराया पोस्टमार्टम सीवान : मंगलवार को सीवान मंडल कारा में बंद एक कैदी की मौत के बाद लोगों ने जम कर हंगामा किया. मृतक भाकपा […]
लोगों का आक्रोश देख बुलानी पड़ी पुलिस
मृत बंदी का मेडिकल बोर्ड ने कराया पोस्टमार्टम
सीवान : मंगलवार को सीवान मंडल कारा में बंद एक कैदी की मौत के बाद लोगों ने जम कर हंगामा किया. मृतक भाकपा माले नेता थे, जिसे पुलिस ने सात दिन पूर्व ही गांजे के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया था. जेल प्रशासन की लापरवाही से हरिकृष्ण की मौत होने का आरोप लगाते हुए विभिन्न दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं सहित परिजनों ने आक्रोश जताया. लोगों के आक्रोश को देख अस्पताल परिसर में काफी संख्या में पुलिस बल बुलाना पड़ा. आक्रोशित लोगों ने आंदर बाजार को बंद करा कर अपना विरोध जताया.आंदर बाजार के निवासी स्व. नारायण प्रसाद का पुत्र व हरिकृष्ण को पिछले सात दिन पूर्व ही स्थानीय पुलिस गांजे के साथ गिरफ्तार किया था.
अचानक उनकी छाती में दर्द की शिकायत मिली. इसकी उपचार के क्रम में सदर अस्पताल में हो गयी. कैदी के मौत की सूचना जैसे ही आंदर बाजार पहुंची, सभी व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर अपना विरोध जताया. मृत कैदी के पुत्र पिंटू ने आरोप लगाया कि उसके पिता की मौत इलाज के अभाव में जेल में ही हो गयी थी. मामले को रफा-दफा करने के उद्देश्य से जेल प्रशासन उसके पिता को सदर अस्पताल में मौत दिखा रहा है. सदर अस्पताल में बंदी का इलाज करने वाले डॉ. नेसार अहमद ने बताया कि बंदी जब आया, उस समय गैसपीन में था. यह बात सही है कि जेल से बंदी के साथ कोई इलाज संबंधी कागज या परची नहीं आयी थी. इस कारण हम यह नहीं बता सकते कि मरीज को शुरुआत में क्या परेशानी थी. जेल प्रशासन का कहना है कि सुबह में बंदी हरिकृष्ण प्रसाद को परेशानी हुई, तो डॉक्टरों ने उसको देखने के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहां पंद्रह मिनट के इलाज के बाद बंदी ने दम तोड़ दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता, सदर एसडीओ भूपेंद्र प्रसाद यादव, सदर अंचलािधकारी अर्चना कुमारी, नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, सराय ओपी थानाध्यक्ष, महादेवा ओपी थानाध्यक्ष सहित काफी संख्या में सशस्त्र बल सदर अस्पताल पहुंच गये. अपर पुलिस अधीक्षक ने परिजनों को समझाया तथा बताया कि इस मामले की जेल प्रशासन द्वारा जांच की जायेगी. उन्होंने
कहा कि हम इस संबंध में कुछ नहीं कर सकते. यह जेल के अंदर का मामला है. मृत बंदी का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया.
पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी गयी.
परिजनों को समझाते एएसपी व एसडीओ. परिजनों से वार्ता करते नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement