सीवान/गोरेयाकोठी : अब मुख्यमंत्री के सात निश्चयों के तहत गोरेयाकोठी प्रखंड की भिठी पंचायत में विकास के कार्य शुरू होंगे. रविवार को पूरी पंचायत को जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने ओडीएफ की घोषणा कर दी है. इसके अलावा यहां अब समय-समय पर ग्राम विकास शिविर का भी आयोजन होगा. यह पंचायत प्रखंड की पहली पंचायत बनी है,
जो ओडीएफ घोषित की गयी है. इसके अलावा सभी पंचायतों को ओडीएफ के लिए 23 दिसंबर को प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन में सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक होगी. इसमें तय होगा कि प्रखंड को ओडीएफ बनाने के लिए आप सभी लग जाएं. जब तक सभी पंचायत ओडीएफ नहीं होगी, तब तक प्रखंड नहीं होगा. जिले में पहला प्रखंड बने, जो ओडीएफ घोषित हो सके. इसमें सभी लोगों की भागीदारी होना आवश्यक है. तब ही यह कार्य हो पायेगा.
बैठक में भाग लेंगे डीडीसी व अन्य अधिकारी : प्रखंड मुख्यालय में 23 दिसंबर को होनेवाली बैठक में डीडीसी राजकुमार सहित अन्य अधिकारी भाग लेंगे. इसमें सभी मुखिया, बीडीसी, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ सभी पंचायतों को ओडीएफ करने को लेकर चर्चा की जायेगी, ताकि सभी पंचायतों में जल्द-से-जल्द इसके लिए कार्य शुरू हो सके. भिठी पंचायत पहली पंचायत है जिसे खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया है. यह पहल सभी पंचायतों में हुई, तो यहां के सभी गांव आनेवाले समय में ओडीएफ हो जायेंगे.
ग्राम विकास शिविर का होगा आयोजन : प्रखंड की भिठी पंचायत में जल्द ही ग्राम विकास शिविर लगना शुरू हो जायेगा. इस दौरान यहां के मुखिया की देखरेख में ग्रामीणों की समस्या को सुना जायेगा. इसमें सभी अधिकारी पंचायत में मौजूद रहेंगे और लोगों की समस्या को सुन कर हल करने का प्रयास किया जायेगा. अब इस शिविर के लगने से पंचायत के लोगों को अपनी समस्या को लेकर प्रखंड मुख्यालय या जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा. अधिकारी उनकी पंचायत में ही आकर उनके समस्याओं से रूबरू हो जायेंगे.
प्रखंड मुख्यालय, गोरेयाकोठी.
जल्द ही सभी वार्डों में होगा कमेटी का भी गठन
मुख्यमंत्री गली-नाली के पक्कीकरण के कार्यों का किनिवयन व रखरखाव की जिम्मेदारी वार्ड सदस्यों के जिम्मे है. इसको लेकर जल्द ही यहां के वार्ड में कमेटी का गठन होगा. साथ ही पूरी पंचायत की जिम्मेवारी वहां के मुखिया को है. इसमें अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित अन्य का गठन किया जायेगा. सरकार ने अब वार्ड सदस्यों की जिम्मेवारी भी बढ़ा कर सही कदम उठाया है. जो विकास पंचायत में होगा, वह काफी सही ढंग से होगा. यहां इसके अलावा सभी घरों में सात निश्चयों के तहत पानी भी पहुंचाने के लिए नल लगाया जायेगा, ताकि लोग शुद्ध पेयजल पी सके.
23 दिसंबर को लगेगा ग्राम विकास शिविर
प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन में 23 दिसंबर को बैठक का आयोजन किया गया है. इसमें सभी जनप्रतिनिधियों से सभी पंचायतों को ओडीएफ करने को लेकर चर्चा की जायेगी, ताकि पूरा प्रखंड ओडीएफ हो जाये. भिठी पंचायत में जल्द ही मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत कार्य होगा. यहां अब ग्राम विकास शिविर का भी आयोजन किया जायेगा.
श्रीनिवास, बीडीओ, गोरेयाकोठी, सीवान