35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूप निकलने से सड़कों पर लौटी रौनक

सीवान : कड़ाके की ठंड से परेशान लोगों को रविवार को मौसम ने बड़ी राहत दी. ठंड के मौसम में शानदार धूप निकलने से रौनक छा गयी. आमतौर पर अवकाश का दिन होने के चलते सड़कों पर अन्य दिनों के अपेक्षा चहल-पहल कम रहती है. दिन भर धूप की गरमाहट से लोगों के लिए खुशनुमा […]

सीवान : कड़ाके की ठंड से परेशान लोगों को रविवार को मौसम ने बड़ी राहत दी. ठंड के मौसम में शानदार धूप निकलने से रौनक छा गयी. आमतौर पर अवकाश का दिन होने के चलते सड़कों पर अन्य दिनों के अपेक्षा चहल-पहल कम रहती है. दिन भर धूप की गरमाहट से लोगों के लिए खुशनुमा मौसम साबित हुआ. सर्द मौसम ने जनजीवन को पिछले 15 दिनों से पूरी तरह प्रभावित कर दिया था. दिन-रात ठंड की मार से लोगों की रफ्तार भी कम हो गयी थी. अस्पताल में सामान्य मरीजों की संख्या कम हो गयी व ठंड से पीड़ित मरीज बढ़ गये थे. उधर स्कूलों के समय में भी प्रशासन को परिवर्तन करना पड़ा, तो प्राथमिक कक्षाएं 19 दिसंबर तक बंद करना पड़ीं. ट्रेनों की लेटलतीफी से रेल यात्री परेशान रहे. इन सबसे अचानक मौसम के रुख बदलने से लोगों को राहत मिली है.

बच्चों ने लिया क्रिकेट का आंनद : बचपन में खेल का अपना आनंद धूप खिलने पर बच्चों ने खूब अहसास किया. शहर से लेकर गांव तक मौसम की खुशियों को खेल के मैदान में बच्चों ने बिताया. कई स्थानों पर तो खुशी में सड़क को ही क्रिकेट खेलने का मैदान बच्चों ने बना लिया, जिन सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम रहती है.
शहर के गांधी मैदान में एक साथ अलग-अलग कई टीमों के खिलाड़ी बल्ले को चमकाते दिखे.
संडे मार्केट में खूब हुई खरीदारी
शहर समेत आसपास के गांवों के लोगों को यहां के संडे मार्केट का सप्ताह भर इंतजार रहता है. खास बात है कि राज्य की राजधानी पटना तक से कारोबारी यहां आकर दुकान लगाते हैं. शहर के राजेंद्र पथ पर दरबार सिनेमा के सामने फुटपाथ पर लगनेवाली दुकानों में लंबे समय बाद रौनक दिखी. संडे मार्केट के दुकानदार जियाउल हक ने कहा कि नोटबंदी के बाद से हमलोगों का कारोबार भी चौपट हुआ है. ठंड में कपड़ों की बिक्री की बड़ी उम्मीद के बीच लगातार निराशा मिल रही थी. दुकानदार विक्रम सिंह ने कहा कि अधिक ठंड व धूप खिलने पर औसत से अधिक कारोबार होता है.
काफी दिनों बाद आज ग्राहकों के आने से कारोबार बेहतर रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें