36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाद निबटाने गये सीओ व थानाध्यक्ष पर हमला

गुठनी (सीवान) : गुठनी के बलुआ में विवाद निबटाने गये अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष पर स्थानीय सरपंच मीना देवी तथा उनके परिजनों ने जानलेवा हमला बोल दिया. इससे थानाध्यक्ष मो अकबर, सीओ रामबचन राम व अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गये. इस संबंध में सीओ रामबच्चन राम ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. इसमें सरपंच […]

गुठनी (सीवान) : गुठनी के बलुआ में विवाद निबटाने गये अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष पर स्थानीय सरपंच मीना देवी तथा उनके परिजनों ने जानलेवा हमला बोल दिया. इससे थानाध्यक्ष मो अकबर, सीओ रामबचन राम व अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गये. इस संबंध में सीओ रामबच्चन राम ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी है.

इसमें सरपंच मीना देवी उनके पति लक्ष्मण चौहान इनके सभी नौ पारिवारिक सदस्यों को नामजद तथा 8-10 अज्ञात शामिल हैं. सीओ रामबच्चन राम ने बताया बलुआ पंचायत की सरपंच मीना देवी द्वारा गांव के पोखरे पर अवैध कब्जा जमाये जाने के खिलाफ गांव के ही दूधनाथ बैठा ने मेरे यहां तथा थाने में आवेदन दिया था. इसके निष्पादन के लिए थानाध्यक्ष के साथ मौके पर गया लेकिन सरपंच मीना देवी ने कुछ बात सुनने से पहले ही अपने परिजनों तथा कुछ अन्य लोगों के साथ मिल कर हमलोगों पर ईंट- पत्थर व लाठी- डंडे से हमला कर दिया. सीओ द्वारा थाने में दिये गये आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया है

मालूम हो कि गुठनी के बलुआ पंचायत स्थित बसुहारी गांव खाता नं 135 पर पोखरा है. इस पर लंबे समय से विवाद चल रहा है तथा न्यायालय मे भी मामला लंबित है. इसके बावजूद सरपंच मीना देवी व उनके पति लक्ष्मण चौहान द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा था. इस विवाद को लेकर पूर्व में भी मुकदमा हो चुका है.

सरपंच मीना देवी ने सीओ रामबच्चन राम के खिलाफ छह माह पहले छेड़खानी के आरोप में संबंधित मामला दर्ज करवाया है, जो अभी न्यायालय में चल रहा है. मीना देवी ने वर्तमान प्राथमिकी को सीओ द्वारा दुर्भावना से प्रेरित होकर बताया है. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि हमें और कुछ सिपाही को भी चोटें आयी हैं. चोटिल होनेवाले आरक्षियों में नौसार अंसारी, रामेश्वर प्रसाद, काशी नट, गिरधारी राम आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें