Advertisement
कालाजार रोकथाम के छिड़काव में सीवान अव्वल
16 अगस्त से लेकर 4 नवंबर तक अभियान चला कर हुआ था छिड़काव सीवान : कालाजार की रोकथाम के लिए जिले के 19 प्रखंडों में बालू मक्खी के जीवाणुओं को मारने के लिए फॉगिंग के लिए द्वितीय चक्र के तहत 16 अगस्त से लेकर 4 नवंबर तक अभियान चला कर छिड़काव किया गया. इसमें सीवान […]
16 अगस्त से लेकर 4 नवंबर तक अभियान चला कर हुआ था छिड़काव
सीवान : कालाजार की रोकथाम के लिए जिले के 19 प्रखंडों में बालू मक्खी के जीवाणुओं को मारने के लिए फॉगिंग के लिए द्वितीय चक्र के तहत 16 अगस्त से लेकर 4 नवंबर तक अभियान चला कर छिड़काव किया गया. इसमें सीवान ने सूबे में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसकी सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में खुशी का माहौल है.
मलेरिया विभाग की ओर से माइक्रोप्लान बनाया गया था. इसी कार्ययोजना के तहत संबंधित प्रखंड के क्षेत्रों में डीडीटी का छिड़काव किया गया. इसके लिए विभाग ने 19 प्र्रखंड के 456 गांव को चिह्नित किया था. इसके तहत लक्ष्य को पूरा करते हुए 456 गांवों में छिड़काव किया गया. इसमें 75 टीमों के सदस्यों ने छिड़काव में भाग लिया. विभाग की योजना है कि जिले में कालाजार पर पूरी तरह से रोकथाम व लोगों को इस बीमारी से सुरक्षा करने की है. जिला मलेरिया पदाधिकारी डाॅ एमआर रंजन ने बताया कि द्वितीय चक्र के छिड़काव की समाप्ति हो चुकी है.
अभी केवल फोकल छिड़काव शुरू किया है, जो दो प्रखंडों को छोड़ कर सभी प्रखंडों में चल रहा है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इसके पहले के छिड़काव में भी जिले को सूबे में द्वितीय स्थान प्राप्त हो चुका है. इसका सर्वे एक संस्थान से कराया गया था, जिसने पटना में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. इसकी सूचना विभाग को पटना से मिल चुकी है.
श्री रंजन ने बताया कि जिले में 456 गांवों को चिह्नित किया गया था. इसके बावजूद 456 गांवों में छिड़काव किया गया है. इसके लिए 249040 घर को चिह्नित किया गया था. इसके लिए 244000 घर पर कर्मी पहुंच कर छिड़काव किया है. इस बार द्वितीय चक्र के तहत सबसे अधिक बड़हरिया प्रखंड में 78 तो सबसे कम आंदर के 04 गांवों में छिड़काव किया गया है.
प्रखंड चिह्नित /लक्षित गांव
बड़हरिया 78
भगवानपुरहाट 55
गोरेयाकोठी 52
महाराजगंज 36
बसंतपुर 28
दरौंदा 20
पचरुखी 21
सीवान सदर 31
नौतन 24
लकड़ीनवीगंज 25
मैरवा 17
रघुनाथपुर 16
जीरादेई 09
दरौली 08
हसनपुरा 05
गुठनी 07
आंदर 04
सिसवन 11
हुसैनगंज 09
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement