सीवान : मौसम की मार सोमवार को भी बरकरार रही. लगातार दूसरे दिन भी सूर्य की किरणें नहीं दिखाई दीं. इसके कारण मौसम में गलन बरकरार रहा. इससे जनजीवन प्रभावित रह रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, जिले का अधिकतम 16 व न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस तापमान रेकाॅर्ड किया गया.
Advertisement
दूसरे दिन भी धूप नहीं खिलने से गलन बरकरार
सीवान : मौसम की मार सोमवार को भी बरकरार रही. लगातार दूसरे दिन भी सूर्य की किरणें नहीं दिखाई दीं. इसके कारण मौसम में गलन बरकरार रहा. इससे जनजीवन प्रभावित रह रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, जिले का अधिकतम 16 व न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस तापमान रेकाॅर्ड किया गया. पारा गिरने से ठंड लगातार […]
पारा गिरने से ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को सरकारी दफ्तरों में अवकाश के चलते कार्यालयों व कचहरी में सन्नाटा रहा. उधर, मौसम के आगे लोग विवश दिख रहे हैं. शहर के जिन मार्गों पर चहल-पहल रहती है, वहीं सर्दी के कारण इन सड़कों पर सन्नाटा छाया रह रहा है. इस बीच शहर में प्रमुख चौराहों पर नगर पर्षद द्वारा अलाव जलाने से लोगों को राहत मिली. ठंड के कारण बाजार का कारोबार चौपट हो रहा है, तो गरम कपड़ों के कारोबारी मौसम को लेकर उत्साहित हैं. उनके कारोबार में अचानक तेजी आ गयी है. उम्मीद से अधिक व्यवसाय होने से ये कारोबारी प्रसन्न हैं. इस बीच प्रशासन द्वारा प्रखंडों में अलाव जलाने का जारी आदेश बेअसर दिख रहा है.
अलाव जलाने का सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है. जानकारों का कहना है कि शासन की तरफ से अलाव जलाने के लिए पर्याप्त बजट का इंतजाम नहीं किया जाता है. पिछले वर्ष प्रत्येक प्रखंडों को इस मद में मात्र दो-दो हजार रुपये उपलब्ध कराये गये थे. ऐसे में यह धनराशि बड़े इलाके के लिहाज से बेमतलब साबित हो रही है.
अस्पताल में मरीजों को हो रही परेशानी
ठंड से सदर अस्पताल में भरती मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है. अस्पताल प्रशासन द्वारा भरती मरीजों को पर्याप्त कंबल व चादर उपलब्ध नहीं कराये जाने की शिकायत है. इससे विशेष कर बच्चे व बुजुर्ग मरीजों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement