भाजपा की प्रदेश कार्य समिति की बैठक की तैयारियों की हुई समीक्षा
Advertisement
कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियों से कराया गया अवगत
भाजपा की प्रदेश कार्य समिति की बैठक की तैयारियों की हुई समीक्षा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक कर दी जानकारी सीवान : शहर से सटे टरवां में 21 और 22 जनवरी को होने वाली भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक की तैयारी जोर-शोर से हो रही है. रविवार को […]
प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक कर दी जानकारी
सीवान : शहर से सटे टरवां में 21 और 22 जनवरी को होने वाली भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक की तैयारी जोर-शोर से हो रही है. रविवार को बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने जिले के सभी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक कर होनेवाली तैयारियों की समीक्षा की. जिला अध्यक्ष प्रो. अभिमन्यु कुमार सिंह ने बताया कि सड़क मार्ग से आने वाले अतिथियों के स्वागत के लिए मलमलिया, दरौंदा, बड़हरिया और छाप में चार विशेष स्वागत कक्ष बनाये जायेंगे.
इसके अलावा बस से आनेवाले लोगों के लिए ललन कॉम्प्लेक्स व गोपालगंज मोड़ तथा ट्रेन से आने वालें अतिथियों के लिए स्टेशन के समीप एक स्वागत कक्ष बनाया जायेगा. स्वागत कक्ष में तिलक लगा पार्टी का पट्टा लगा कर अतिथियों का स्वागत किया जायेगा. इसके अलावा पूरे जिले में अतिथियों के स्वागत के लिए तोरण द्वार बनाये जायेंगे. जिलाध्यक्ष ने प्रदेश के नेताओं को कार्यक्रम में व्यवस्था देखने वाले कार्यकर्ताओं को दी गयी जिम्मेवारी से अवगत कराया. आने वाले अतिथियों को ठहरने के लिए शहर के प्रमुख होटलों को भी बुक किया गया है.पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बताया कि पहली बार सारण प्रमंडल में प्रदेश कार्य समिति की बैठक होने से कार्यकर्ताओं में उत्साह है. सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की तैयारी में कोई न कोई जिम्मेवारी जरूर दी गयी है.
उन्होंने बताया कि प्रदेश कार्य समिति की बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिवदान सिंह, बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव सहित बिहार के सभी केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय स्तर के नेता भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता आयोजन को एेतिहासिक बनाने में जुटे हुए हैं. बैठक में जिला प्रभारी सुभाष सिंह, विधायक व्यासदेव प्रसाद, पूर्व एमएलसी मनोज कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रामाकांत पाठक, राजीव कुमार सिंह, वरीय अधिवक्ता शिवनाथ सिंह, अवधेश पांडे, देवेश कांत सिंह, संजय पांडेय, प्रमिल कुमार गोप, प्रदीप कुमार रोज, देवेंद्र गुप्ता, विश्वकर्मा चौहान आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement