Advertisement
26 घंटे लेट पहुंची वैशाली एक्सप्रेस
सीवान : शुक्रवार को हल्की धूप के बाद अचानक गलन बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. आम जनजीवन पर इसका सबसे अधिक असर पड़ा है. ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण लोगों को ठंड में पूरी रात प्लेटफाॅर्म पर गुजारनी पड़ रही है. ट्रेनों का हाल यह है कि कई ट्रेनें पांच […]
सीवान : शुक्रवार को हल्की धूप के बाद अचानक गलन बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. आम जनजीवन पर इसका सबसे अधिक असर पड़ा है. ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण लोगों को ठंड में पूरी रात प्लेटफाॅर्म पर गुजारनी पड़ रही है.
ट्रेनों का हाल यह है कि कई ट्रेनें पांच से 26 घंटे लेट तक चल रही हैं. दोपहर बाद नई दिल्ली से वैशाली एक्सप्रेस 26 घंटे लेट से यहां पहुंची. इस ट्रेन को गुरुवार को सुबह पहुंचना था. इसके अलावा शुक्रवार को नियत समय पर आनेवाली वैशाली एक्सप्रेस नौ घंटे लेट से गुजरी. इसके अलावा डाउन ट्रेनों में काठगोदाम से हावड़ा तक जानेवाली बाघ एक्सप्रेस पांच घंटा, शहीद एक्सप्रेस 19 घंटा, लिच्छवी एक्सप्रेस 14 घंटा, आम्रपाली एक्सप्रेस 11 घंटा, पूर्वांचल एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से गुजरी. दरभंगा जानेवाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अनिश्चितकालीन विलंब से चली. हाजीपुर की तरफ से आनेवाली ट्रेनों में बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अनिश्चितकालीन विलंब से, लिच्छवी एक्सप्रेस 12 घंटा, बाघ एक्सप्रेस पांच घंटा, जनसेवा एक्सप्रेस 6 घंटा, कवि गुरु एक्सप्रेस 3 घंटा व अवध-असम एक्सप्रेस के आठ घंटे से विलंब से चलने की सूचना रही. दिल्ली की ओर जानेवाली वैशाली एक्सप्रेस निरस्त कर दी गयी है.
अलाव जलाने की मांग : जिला प्रशासन ने जिले के सभी अंचलाधिकारियों से अलाव जलाने का निर्देश दिया है. हालांकि अब तक अधिकांश स्थानों से अलाव नहीं जलाये जाने की सूचना मिल रही है. इस बीच हाल यह है कि शासन से इस मद में बजट नहीं आया है. पिछले वर्ष जिले के सभी प्रखंडों को दो-दो हजार रुपये का बजट प्राप्त हुआ था. उपसमाहर्ता सह आपदा कोषांग के प्रभारी पूनम कुमारी ने कहा कि प्रखंडों के सार्वजनिक स्थानों को चिह्नित कर अलाव जलाया जाना है, जिससे कि जरूरतमंदों को राहत दिलायी जा सके. लोगों ने अलाव जलाने की मांग की है.
नहीं चालू हो सका शहर का रैन बसेरा : नगर पर्षद के द्वारा शहर के मौजूद रैन बसेरा में अब तक कोई इंतजाम नहीं किया गया है. शहर के ललित बस स्टैंड, मुफस्सिल थाने के सामने, मैरवा मार्ग स्थित अग्रवाल पेट्रोल पंप के करीब मौजूद रैन बसेरा खुद बेसहारा बना हुआ है. यहां कंबल व अलाव का कोई इंतजाम नहीं है. इसके चलते ये स्थान अावारा पशुओं का आरामगाह बने हुए हैं. कुछ स्थानों पर अतिक्रमण व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement