सीवान : शहर से निकलने वाले कूड़े को सीवान-गोपालगंज मुख्य पथ पर सड़क के किनारे बीएसएनएल के कार्यालय के समीप गिराने से वहां उससे निकलनेवाली दुर्गंध से कर्मी सहित हर कोई परेशान है. विगत कई दिनों से नगर पर्षद के कर्मी शहर से निकलनेवाले कूड़े को सड़क किनारे गड्ढे में गिरा देते थे.
इससे आने-जानेवाले लोगों को भी परेशानियां होती थीं. साथ ही कूड़ा वहां गिराने के बाद जलाया भी जा रहा है. इससे निकलनेवाली दुर्गंध से सभी लोग परेशान हैं. गुरुवार को हुई नगर पर्षद की बैठक में कूड़ा गिराने के लिए जमीन खरीदने पर हुई चर्चा से लग रहा है कि अब इस समस्या से लोगों को निजात मिल जायेगी. इसी सब शिकायत के बाद नगर पर्षद ने इस तरह का निर्णय लिया है. बीएसएनएल के अधिकारी ने इस समस्या को लेकर जिलाधिकारी व नगर पर्षद को पत्र लिखा है. इसमें कहा है कि कार्यालय के समीप ही शहर से निकलने वाले कचरे को गिराया जा रहा है.
इससे निकलनेवाली दुर्गंध से हम सभी कर्मी व उपभोक्ता परेशान हैं. इसके अलावा यहां से गुजरनेवाले सहित अन्य लोगों ने भी जिला प्रशासन से भी शिकायत की है. इसके पहले मैरवा रोड में भी नगर पर्षद द्वारा सड़क किनारे कचरे को गिराया जा रहा था. वहां के लोगों ने भी शिकायत की थी. वहीं नगर सभापति बबलू चौहान ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद वहां शहर से निकलनेवाला कूड़ा नहीं गिराया जा रहा है. जगह नहीं होने कारण वहां कूड़ा गिराया जा रहा था.